Entertainment

बिग बॉस 19 के विनर बने गौरव खन्ना, जानिए कैसे ट्रॉफी मिलने से पहले ही कमा लिए थे करोड़ों रुपए

गौरव खन्ना ने बिग बॉस 19 का खिताब जीतने के साथ न सिर्फ ट्रॉफी और 50 लाख रुपये की इनामी राशि हासिल की, बल्कि शो की फीस से कुल 3.12 करोड़ रुपये कमाकर सीजन के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले कंटेस्टेंट बन गए

मनोरंजन डेस्क, 8 दिसंबर 2025 :

सलमान खान के लोकप्रिय रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ का फिनाले इस बार पूरी तरह सस्पेंस से भरा रहा। रविवार रात आखिरी पलों तक मुकाबला कड़ा रहा, लेकिन अंत में गौरव खन्ना ने फरहाना भट्ट को पीछे छोड़ते हुए खिताब जीत लिया। उन्हें शो की चमचमाती ट्रॉफी के साथ 50 लाख रुपये की प्राइज मनी भी मिली। दिलचस्प बात यह है कि गौरव ने प्राइज मनी से कहीं ज्यादा राशि तो केवल शो की फीस से ही कमा ली।

फीस में बना रिकॉर्ड: घर ले गए 3.12 करोड़ रुपये

गौरव खन्ना ने पहले दिन से बिग बॉस 19 में हिस्सा लिया था और पूरे 15 हफ्ते घर में टिके रहे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह इस सीजन के सबसे ज्यादा फीस पाने वाले कंटेस्टेंट थे। उन्हें हर सप्ताह लगभग 17.5 लाख रुपये मिलते थे, जिससे ग्रैंड फिनाले तक उनकी कुल फीस 2.62 करोड़ रुपये तक पहुंच गई। 50 लाख की इनाम राशि जोड़कर उनकी कुल कमाई 3.12 करोड़ रुपये हो गई,जो कि प्राइज मनी से 6.25 गुना ज्यादा है।

59450a74-1b90-4079-a6f0-b694221c309a
gaurav-khanna-bigg-boss-19-winner-earning-story

‘अनुपमा’ ने बदल दी गौरव खन्ना की किस्मत

टीवी की दुनिया में गौरव खन्ना की लोकप्रियता लगातार बढ़ी है। सुपरहिट शो ‘अनुपमा’ में अनुज कपाड़िया का किरदार निभाने के बाद उनकी फैन फॉलोइंग अचानक आसमान पर पहुंच गई। शुरुआत में उन्हें ‘अनुपमा’ में करीब 35,000 रुपये प्रतिदिन मिलते थे, लेकिन यही कमाई बढ़कर ‘बिग बॉस 19’ में लगभग 2.5 लाख रुपये प्रतिदिन तक पहुंच गई। यह बढ़ोतरी उनकी शुरुआती कमाई से करीब 614% है।

मार्केटिंग मैनेजर से टीवी स्टार बनने तक का सफर

कानपुर के सिविल लाइंस इलाके में 11 दिसंबर 1981 को जन्मे गौरव खन्ना ने MBA की पढ़ाई मुंबई से की थी। शुरुआती करियर में उन्होंने एक आईटी कंपनी में मार्केटिंग मैनेजर के तौर पर काम किया, लेकिन अभिनय का जुनून उन्हें टीवी की दुनिया में ले आया। उन्होंने ‘भाभी’, ‘कुमकुम’, ‘मेरी डोली तेरे अंगना’, ‘जीवनसाथी’, ‘CID’ और ‘प्रेम या पहेली: चंद्रकांता’ जैसे शो में अपनी पहचान बनाई।

‘अनुपमा’ से मिली असली पहचान, मिला बेस्ट एक्टर अवॉर्ड

हालांकि साल 2021 में ‘अनुपमा’ में अनुज कपाड़िया की भूमिका ने उन्हें घर-घर का पसंदीदा चेहरा बना दिया। इसी शो ने उन्हें इंडियन टेली अवॉर्ड्स में ‘सर्वश्रेष्ठ अभिनेता’ का सम्मान भी दिलाया। अब बिग बॉस 19 जीतकर गौरव ने अपने करियर में एक और बड़ी कामयाबी जोड़ ली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button