पटना, 29 दिसंबर, 2024
राजधानी में पिछले 11 दिनों से बीपीएससी अभ्यर्थियों के द्वारा जारी धरना प्रदर्शन के बीच पटना के डीएम डॉक्टर चंद्रशेखर सिंह ने सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात की। जानकारी के अनुसार दरअसल शनिवार की शाम पटना के डीएम डॉक्टर चंद्रशेखर सिंह सीएम नीतीश कुमार से एक अणे मार्ग स्थित उनके सरकारी आवास पर मुलाकात की। माना जा रहा है कि बीपीएससी अभ्यर्थियों के लगातार चल रहे धरना प्रदर्शन के बारे में जिलाधिकारी ने सीएम को अवगत कराया।
बता दें कि राजधानी के गर्दनी बाग स्थित धरना स्थल पर बीपीएससी के अभ्यर्थी अपनी मांगों को लेकर के पिछले 11 दिनों से लगातार धरना प्रदर्शन दे रहे हैं। शुक्रवार की देर रात में जिला प्रशासन के आला प्रशासनिक अधिकारियों ने इन छात्रों से मुलाकात की थी तथा अपनी शिकायत को लिखकर देने की बात कही थी। तथा यह भी कहा था कि सक्षम प्राधिकार के सामने विद्यार्थियों की शिकायत को रखा जाएगा। शनिवार दिन में भी कल प्रशासनिक अधिकारियों ने इन अभ्यर्थियों से मुलाकात की और शिष्ट मंडल की भी बातें कही लेकिन स्थिति अभी भी जस की तरह बनी हुई है।
ज्ञात हो कि इस बीच बीपीएससी की तरफ से राजधानी के बापू परीक्षा केंद्र में रद्द हुई परीक्षा के पुनर्परीक्षा कराये जाने के कारणों के बारे में शनिवार को एक बयान जारी कर के फिर तस्वीर को स्पष्ट किया गया है।