भागलपुर, 21 अक्टूबर, 2024
भागलपुर में जायदाद की लालच में छोटा भाई बड़े भाई का हत्यारा बन गया। जमीन विवाद में छोटे भाई ने अपने सगे बड़े भाई की गोली मार कर हत्या कर दी। इसके बाद परिजनों ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए मायागंज अस्पताल में जबरदस्त हंगामा किया। मृतक के शव को स्ट्रेचर पर रखकर उसे खींचते हुए एसएसपी आवास ले जाने लगे। इसके बाद पुलिस को शव को अस्पताल लाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। परिजनों ने हत्या के पीछे पुलिस को भी गुनहगार मानते हुए बड़ा आरोप लगाया है। इस विवाद में पहले भी हुई फायरिंग मामले में केस दर्ज करवाया गया था लेकिन पुलिस के द्वारा कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया गया।
जानकारी के अनुसार भागलपुर के लोदीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कॉपरेटिव भवन के पास रविवार 20 अक्टूबर की रात जमीन विवाद में गोली चली, घटना में एक शख्स की मौत हो गई। छोटे भाई ने ही बड़े भाई की गोली मारकर हत्या कर दी इसके बाद अस्पताल में जमकर बवाल हुआ। अक्रोशित लोगों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। लोगों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाकर जबरदस्त हंगामा किया। इसके बाद परिजन जेएलएनएमसीएच से शव को स्ट्रेचर पर खिंचते हुए एसपी आवास का घेराव करने के लिए जाने लगे इस बीच भारी संख्या में पुलिस जवान दंगा नियंत्रण जवान मौके पर पहुँचे इसके बाद परिजनों की पुलिस जवानों से खूब तू तू मैं मैं हुई।
जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पुलिस जवानों द्वारा काफी समझाने के बाद परिजन शव को लेकर अस्पताल वापस आये, मायागंज अस्पताल पुलिस छावनी में तब्दील हो गया। लोगों का आरोप था कि 22 जून को मृतक नीरज कुमार मेहता के छोटे भाई रितेश ने जान से मारने की धमकी दी थी नीरज के परिजनों ने पुलिस से शिकायत की बावजूद पुलिस ने ऐक्शन नहीं लिया जिसके बाद आज हत्या कर दी गयी। मामला जमीन वीवाद से जुड़ा हुआ है।
घटना को लेकर परिजनों ने बताया कि उनके घर के सामने ही सड़क पर सरकारी सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ था जिसे रविवार शाम को कुछ लोगों ने खराब होने की बात कहकर उतार लिया, और इसके ठीक डेढ़ घंटे बाद नीरज मेहता को उसके छोटे भाई रितेश मेहता ने उसी रास्ते से घर में पहुंचकर गोली मार दी। लेकिन पुलिस इस पूरे मामले से अनभिज्ञ दिखी। स्थानीय लोगों के मुताबिक विगत कई सालों से दोनों भाइयों में संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा था जिसे अब खूनी अंजाम हो गया। पुलिस ने सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन देकर मामले को शांत कराया।