
लखनऊ,11 फरवरी 2025:
यूपी के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में जाने वाले श्रद्धालुओं की यात्रा में आ रहीं समस्याएं सुर्खिया बनीं तो संगठन के शीर्ष नेतृत्व के फरमान पर भाजपाइयों ने भी उनकी सेवा की कमान संभाल ली है। जाम में फंसे लोगों को भोजन, पानी, दवा आदि मुहैया कराने के लिए सड़क किनारे कैम्प लगा दिए हैं।

सुर्खियां बटोर रहीं श्रद्धालुओं की मुसीबतें
प्रयागराज को आने-जाने वाले रास्तों में फंसे श्रद्धालुओं की मुसीबतें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। हालांकि हकीकत में भी लाखों लोग रास्तों पर कहीं न कहीं जाम में फंसे हुए भी हैं। इनके बढ़ने रुकने का सिलसिला चलता रहता है लेकिन कभी कभी लोगों का आक्रोश भी बाहर आ जाता है। फिलहाल अभी कई दिनों तक यही हालात रहने वाले हैं इसलिए शासन प्रशासन के साथ सरकार भी सतर्क है।
संगठन ने बीड़ा उठाया, कैम्प से मिल रही भोजन पानी दवा की सुविधा
सड़कों पर श्रद्धालुओं की मदद के लिए पुलिस है लेकिन वो ट्रैफिक और शांति व्यवस्था तक ही सीमित है। ऐसे में लोगों की मदद के लिए भाजपा संगठन ने भी बीड़ा उठाया है। शीर्ष नेतृत्व जेपी नड्डा के फरमान के बाद प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने जिले के पदाधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए हैं। इसके बाद प्रयागराज से सटे जौनपुर, प्रतापगढ़, वाराणसी, भदोही, कौशांबी, मिर्जापुर, फतेहपुर और कानपुर आदि जिलों के भाजपा पदाधिकारी सड़कों पर डट गए हैं। जगह जगह कैम्प लगाकर श्रद्धालुओं को खाना, पानी, दवा मुहैया कराना शुरू कर दिया है।
