Madhya Pradesh

बीजेपी युवा मोर्चा उपाध्यक्ष ने राजनीतिक रसूख दिखाकर, दूध व्यापारी के साथ करी दो करोड़ की धोखाधड़ी


इंदौर, 23 अक्टूबर, 2024

इंदौर में भारतीय जनता युवा मोर्चा के नगर उपाध्यक्ष कपिल गोयल और उनकी पत्नी दीपाली गोयल के खिलाफ एम जी रोड थाने पर दूध व्यापारी के साथ दो करोड़ की धोखाधड़ी किए जाने का मामला दर्ज किया गया है। सोलंकी ने पार्टी के कार्यों और व्यापार का हवाला देकर एग्रीमेंट कर पैसा लिया था और फरियादी को नकली बैंक एफ डी भी धमा दी थी। दरअसल इंदौर के बाणगंगा इलाके के रहने वाले दूध व्यवसाई के साथ भाजपा युवा मोर्चा के नगर उपाध्यक्ष कपिल गोयल और उनकी पत्नी द्वारा 2 करोड रुपए की धोखाधड़ी किए जाने का ममला पुलिस ने दर्ज किया गया है। इस मामले में फरियादी के वकील कृष्ण कुमार कुन्हारे ने बताया कि फरियादी की कपिल गोयल से मुलाकात भाजपा युवा मोर्चा के नगर अध्यक्ष के माध्यम से हुई थी, और कपिल ने राजनैतिक आवश्यकता और सॉफ्टवेयर कंपनी में इनवेस्ट करने के नाम पर लिखित दस्तावेज के आधार पर कपिल गोयल और अपनी पत्नी के नाम पर एक साल के लिए 2023 में दो करोड़ रुपए लिए थे। जब एक साल बाद फरियादी ने कपिल से पैसे वापस मांगे तो उन्होंने राजनीतिक रसूख का हवाला देकर पैसे लौटाने से मना कर दिया। इस मामले में फरियादी ने भाजपा युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष सौगात मिश्रा से चर्चा की तो उन्होंने भी पैसे दिलवाने में कोई मदद नहीं की, लिहाजा फरियादी ने पुलिस कमिश्नर को शिकायत की जिसके बाद एम जी रोड पुलिस ने जांच पड़ताल और दस्तावेजों को देखने के बाद कपिल सोलंकी और उसकी पत्नी के खिलाफ धोखाधड़ी किए जाने का मामला दर्ज कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button