झारखंड, 23 अक्टूबर 2024
झारखंड में विधानसभा चुनाव के अधिकारी ऐलान के साथ ही सभी राजनीतिक दल पूरे दमखम के साथ अपने , प्रत्याशियों को मैदान में उतार रही है , जहां बीजेपी ने 66 उम्मीदवारों को, झारखंड मुक्ति मोर्चा ने 35, कांग्रेस पार्टी ने 21, आजसू पार्टी ने 8 वहीं आरजेडी ने 6 उम्मीदवारों को मैदान में उतार दिया है, हालांकि झारखण्ड की सबसे हॉट सीट ” बरहेट ” विधानसभा जहां से राज्य के मुखिया हेमन्त सोरेन चुनाव लड़ने वाले है, वहां से अब तक बीजेपी ने कोई उमीदवार नही उताया है, ऐसा लग रहा जैसे बीजेपी के पास, मुख्यमंत्री के खिलाफ चुनाव लड़ने वाला कोई उमीदवार ही नही मिल रहा। इसे लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय प्रवक्ता मनोज पांडेय ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा की यह बिल्कुल सही है कि, मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के खिलाफ, बीजेपी को प्रत्याशी ही नही मिल रहा जिसको प्रत्याशी बना रहे हैं वही इनकार कर जा रहा है आखिर कोंन नेता बरहेट से मुख्यमंत्री के खिलाफ चुनाव में उतर कर खुद को “राजनीतिक रूप से शहीद करवाएगा”
वहीं दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप सिन्हा ने भी माना कि यह बात सच है कि, पार्टी ने जिस पर भरोसा किया उनसे सहमति ली जा रही थी, की आप उस सीट से प्रत्यशी बनिए, लेकिन अगर पार्टी का कार्यकर्ता, सिपाही बनने के बजाय निर्णय लेने की स्थिति में आ जाए, तो फिर ऐसी स्थिति उत्पन्न हो जाती है जहां पार्टी को पुनः विचार करने की जरूरत पड़ती है हालाकिं इन सब के परे पार्टी अपने आपसी तालमेल से विचार कर रही है कि हमारे सबसे बेहतरीन और मजबूत कैंडिडेट वहां से कौन होगा जो लोग ऐसा सोच रहे हैं कि मुख्यमंत्री के खिलाफ भाजपा के पास कोई उम्मीदवार नहीं है तो उनके सारे भरम हम लोग तोड़ देंगे। वैसे अपको बता दे कि बीजेपी के द्वारा राज्य की पूर्व मंत्री लुईस मरांडी को दुमका विधानसभा सीट के बजाय बरहेट से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खिलाफ उतरने की तैयारी थी ,हालांकि उन्होंने मना कर दिया और वह स्वयं ही बीजेपी ,छोड़ झारखंड मुक्ति मोर्चा में शामिल हो गयी इसके बाद से यह कहां जाने लगा कि भाजपा के पास मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खिलाफ मैदान में उतरने के लिए कोई नेता ही नहीं मिल रहा है, पार्टी में नेताओं की कमी हो गई है।