
आदित्य मिश्र
अमेठी,29 जनवरी 2025:
यूपी के अमेठी जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जहां श्रद्धालुओं से भरी तेज रफ्तार बोलेरो कार सामने से आ रही रोडवेज बस से टकरा गई। हादसे में बोलेरो सवार तीन महिलाओं समेत सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने दो महिलाओं को मृत घोषित कर दिया। बाकी घायलों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज जारी है।
घटना का विवरण:
यह हादसा रामगंज थाना क्षेत्र के अयोध्या-प्रयागराज हाईवे स्थित त्रिशुंडी सीआरपीएफ गेट के सामने देर रात 11:30 बजे हुआ। श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो सामने से आ रही रोडवेज बस से टकरा गई। हादसे में बोलेरो सवार माला पत्नी सूर्यनाथ, सुशील गुप्ता पत्नी हजारीलाल, सूर्यनाथ वर्मा, गुड़िया पत्नी हरिओम, हजारी प्रसाद, मैना वर्मा और नरसिंह मिश्रा गंभीर रूप से घायल हुए।
घटना की जानकारी मिलते ही रामगंज पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया जहां 45 वर्षीय माला वर्मा पत्नी सूर्यनाथ वर्मा और 38 वर्षीय सुशील गुप्ता पत्नी हजारीलाल गुप्ता को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। अन्य घायलों को प्रतापगढ़ जिला अस्पताल रेफर किया गया, जहां से एक व्यक्ति को रायबरेली एम्स रेफर कर दिया गया।
महाकुंभ स्नान के लिए जा रहे थे श्रद्धालु
श्रद्धालु सिद्धार्थनगर से प्रयागराज महाकुंभ में स्नान करने जा रहे थे। दुर्घटना में दो महिलाओं की मौत हो गई, जबकि पांच लोग घायल हैं। दो को मामूली चोटें आईं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।
पुलिस जांच में जुटी
रामगंज थाना प्रभारी अजयेंद्र पटेल ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस अन्य कानूनी कार्रवाई कर रही है।






