
लखनऊ, 1 मार्च 2025:
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में चारबाग मेट्रो स्टेशन के पास रवींद्रालय में शनिवार से पुस्तक मेला शुरू हो गया। इसका उद्घाटन उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के प्रबंध निदेशक सुशील कुमार ने किया। यह मेला 9 मार्च तक चलेगा, जिसमें पुस्तक विमोचन, लेखकों का मिलन एवं अभिवादन सत्र, कवि सम्मेलन, गीत एवं नृत्य प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता, स्लोगन एवं कहानी लेखन जैसे कई कार्यक्रम होंगे।

गो-स्मार्ट कार्ड धारकों को 10 प्रतिशत छूट
लखनऊ मेट्रो से सफर करने वाले पुस्तक प्रेमियों के लिए विशेष छूट की व्यवस्था की गई है। गो-स्मार्ट कार्ड धारकों को किसी भी स्टॉल से किताब खरीदने पर 10 प्रतिशत छूट मिलेगी। इसके अलावा, लखनऊ पुस्तक मेले की ओर से मेट्रो यात्रियों के लिए स्टेशन पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा, जिसमें विजेताओं को विशेष उपहार दिए जाएंगे।
लखनऊ मेट्रो का बढ़ता योगदान
लखनऊ मेट्रो यात्रियों को केवल सफर का साधन ही नहीं, बल्कि संस्कृति और साहित्य से जुड़ने का मंच भी प्रदान कर रहा है। पहले शहर में हर साल केवल 2-3 पुस्तक मेले आयोजित होते थे, लेकिन अब लखनऊ मेट्रो सालभर में करीब 250 दिनों तक पुस्तक मेलों का आयोजन कर रहा है।






