
शिवओम दीक्षित
लखीमपुर खीरी, 26 जून 2025:
यूपी के लखीमपुर खीरी जिले की मेहनतकश महिलाओं के हुनर को अब नया मंच और पहचान मिल गई है। स्वयं सहायता समूहों (SHG) और किसान उत्पादक संगठनों (FPO) द्वारा तैयार उत्पाद अब ‘लखीरा’ नामक ब्रांड के तहत बाजार में उतारे जाएंगे। जिला प्रशासन की इस पहल का उद्देश्य महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना और उनके उत्पादों को व्यापक बाजार उपलब्ध कराना है।
आकांक्षा स्टोर और कैफे परिसर में बुधवार को आयोजित कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने विधायक योगेश वर्मा, विनोद शंकर अवस्थी, डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल और सीडीओ अभिषेक कुमार के साथ ‘लखीरा’ ब्रांड का लोगो, नाम और टैगलाइन का अनावरण कर इसे औपचारिक रूप से लॉन्च किया।

प्रभारी मंत्री ने कहा कि यह ब्रांड लखीमपुर की महिलाओं के आत्मविश्वास, मेहनत और हुनर का प्रतीक बनेगा। उन्होंने कहा, “अब वो दिन दूर नहीं जब लखीमपुर की महिलाएं सिर्फ घर तक सीमित नहीं रहेंगी, बल्कि उनका हुनर ‘लखीरा’ बनकर देशभर में पहचाना जाएगा।”
डीएम ने कहा कि ‘लखीरा’ हर उस महिला की मेहनत का नाम है जिसने चुपचाप सपने देखे और उन्हें साकार करने के लिए कदम बढ़ाया। उन्होंने कहा कि अब समूह की महिलाएं उपभोक्ता नहीं, निर्माता बन रही हैं। हर उत्पाद में उनके आत्मबल और आत्मनिर्भरता की कहानी छिपी है।
सीडीओ ने इसे ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती देने वाला कदम बताया। उन्होंने कहा कि ‘लखीरा’ न केवल एक ब्रांड है, बल्कि यह महिलाओं को आत्मनिर्भरता की दिशा में आगे बढ़ाने का एक सशक्त मंच है।
‘लखीरा’ की टैगलाइन “लखीमपुर का हीरा” हर पैकिंग पर चमकेगी, जो न केवल गुणवत्ता की गारंटी होगी बल्कि इस जिले की महिलाओं के सपनों और संघर्षों की पहचान भी बनेगी।







