National

दूल्हे की बदसलूकी पर दुल्हन ने तोड़ी शादी, पुलिस में दर्ज कराया केस

बिजनौर, 10 मई 2025

उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में एक शादी समारोह के दौरान ऐसा विवाद हुआ कि शादी टूट गई और मामला थाने तक जा पहुंचा। मंडावली थाना क्षेत्र के चमरिया भगूवाला गांव से नांगल थाना क्षेत्र के मायापुरी गांव में दूल्हा तरुण की बारात आई थी। बारात की रस्मों के दौरान डीजे बंद करने की बात पर दूल्हा और दुल्हन पक्ष के बीच कहासुनी हो गई।

विवाद इतना बढ़ा कि दूल्हे तरुण ने दुल्हन के भाई रोहित के सिर पर कड़ा मार दिया, जिससे वह घायल हो गया। मामला मंडप से निकलकर पुलिस थाने तक पहुंचा। पुलिस ने घायल रोहित को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल भेजा और एफआईआर दर्ज की।

रातभर दोनों पक्षों के बीच पंचायत चलती रही, लेकिन जब तक दूल्हा माफी नहीं मांगता, तब तक दुल्हन राधिका शादी के लिए तैयार नहीं हुई। दूल्हे ने माफी मांगने से इनकार कर दिया, जिसके बाद दुल्हन ने शादी से इनकार कर दिया और थाने पहुंचकर दूल्हे व अन्य बारातियों पर दहेज मांगने और मारपीट का केस दर्ज कराया।

थाना प्रभारी सुशील कुमार सैनी के अनुसार, राधिका की शिकायत पर दूल्हा तरुण सहित धर्मेंद्र, कमल, अरुण, राहुल और अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ IPC की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

यह मामला न केवल दहेज प्रथा पर सवाल खड़े करता है, बल्कि यह भी दिखाता है कि आज की पीढ़ी गलत व्यवहार को सहन करने को तैयार नहीं है – चाहे वह मंडप हो या समाज की परंपराएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button