Uttar Pradesh

मच्छरदानी में सो रहे थे भाई-बहन… सर्पदंश से दोनों ने गंवाईं जान, सदमे में परिवार

आशुतोष तिवारी

सुल्तानपुर, 12 अगस्त 2025

यूपी के सुल्तानपुर जिले के अखण्डनगर थाना क्षेत्र के जमालपुर गांव में सांप काटने से भाई-बहन की मौत हो गई। परिवार में एक साथ दो बच्चों की मौत से पूरा परिवार सदमे में है।

जमालपुर गांव में प्रहलाद राजभर अपने परिवार के साथ रहते हैं। उनके तीन बच्चे सोमवार रात एक तख्त पर मच्छरदानी लगाकर सो रहे थे। इनमें 15 वर्षीय आरुषी, 11 वर्षीय अनन्या और 5 वर्षीय शिवांश शामिल थे। रात करीब 11 बजे एक जहरीला सांप बिस्तर पर चढ़ आया। सांप ने किनारे सो रहे आरुषी और शिवांश को काट लिया। बीच में सो रही अनन्या बच गई।

परिजनों को जब बच्चों की तबियत खराब होने का पता चला, तो उन्होंने कमरे में सांप को देखा। बच्चों को तत्काल शाहगंज जौनपुर के एक निजी अस्पताल ले जाया गया। वहां शिवांश की मौत हो गई। आरुषी ने जिला अस्पताल जौनपुर ले जाते समय मंगलवार सुबह करीब 9 बजे दम तोड़ दिया। बच्चों की मौत से मां रेखा देवी का बुरा हाल है। गांव में भी मातम छाया हुआ है। दोनों के शव सीएचसी लाए गए। पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कराया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button