
अनमोल शर्मा
बुलंदशहर, 12 फरवरी 2025:
यूपी के बुलंदशहर के बीबीनगर थाना क्षेत्र में दबंग युवक से परेशान होकर MA की छात्रा ने खुद को आग लगा ली। गंभीर हालत में उसे मेरठ के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक, मृतका और आरोपी युवक के बीच पहले प्रेम संबंध था। आरोप के अनुसार दबंग युवक लड़की का पर्सनल फोटो निकालकर उसे ब्लैकमेल कर रहा था। छात्रा ने सुसाइड नोट में आरोपी युवक और उसके परिजनों को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया है।
परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी युवक और उसके परिवार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है। पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या छात्रा पर किसी तरह का दबाव बनाया जा रहा था या मामला किसी अन्य विवाद से जुड़ा था।
इस दर्दनाक घटना के बाद गांव में शोक का माहौल है, वहीं पुलिस जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार करने में जुटी हुई है।
