Uttar Pradesh

सेना की 161 एकड़ जमीन से 500 झुग्गियां हटाने को चला बुलडोजर।

गाजियाबाद,14 जनवरी 2025

गाजियाबाद के लाइन पार क्षेत्र में सेना की 161.5116 एकड़ जमीन पर पिछले 10-12 सालों से अवैध कब्जा था। इस जमीन का उपयोग सेना के जवानों की फायरिंग प्रैक्टिस के लिए किया जाना था, लेकिन आसपास घनी आबादी के चलते इसका उपयोग बंद हो गया। धीरे-धीरे कुछ लोगों ने इस जमीन पर कब्जा कर झुग्गियां बना लीं, जिनमें से कई को किराए पर दिया गया। इन झुग्गियों में अवैध गतिविधियां भी शुरू हो गईं। स्थानीय पुलिस ने समय-समय पर छापेमारी की और कई बदमाशों को यहां से पकड़ा, लेकिन राजनीतिक कारणों से झुग्गियां हटाई नहीं जा सकीं।

हाल ही में स्थानीय विधायक संजीव शर्मा और सांसद अतुल गर्ग ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मिलकर इस मुद्दे को उठाया। रक्षा मंत्रालय के आदेश पर गाजियाबाद पुलिस और नगर निगम ने मिलकर सोमवार को कार्रवाई की। सभी झुग्गीवासियों को पहले ही नोटिस देकर सूचित कर दिया गया था। भारी पुलिस बल और पीएसी की मौजूदगी में बुलडोजर लगाकर पूरे दिन में झुग्गियां हटाई गईं, जिससे अरबों की जमीन को खाली कराया गया। एसडीओ सी के गुप्ता के अनुसार, इस कार्रवाई से रक्षा विभाग संपदा की जमीन को पूरी तरह कब्जामुक्त कर दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button