
हमीरपुर,25 मार्च 2025
हमीरपुर जिले के सुमेरपुर कस्बे में आईसीएसई बोर्ड परीक्षा की 48 उत्तर पुस्तिकाओं का बंडल बोर्ड तक पहुंचने से पहले ही रास्ते में गायब हो गया। इस घटना से छात्रों और अभिभावकों में हड़कंप मच गया है। परीक्षा संपन्न होने के बाद उत्तर पुस्तिकाएं बोर्ड तक पहुंचाने में लगी कूरियर कंपनी अब लाउडस्पीकर के जरिए अनाउंसमेंट करा रही है, वहीं पुलिस ने भी उत्तर पुस्तिकाओं की तलाश शुरू कर दी है।
सुमेरपुर के बांकी मार्ग स्थित अजय मेमोरियल विद्यालय आईसीएसई बोर्ड से संबद्ध है, जहां 18 फरवरी से शुरू हुई परीक्षाएं 24 मार्च को समाप्त हुईं। 24 मार्च को बायोलॉजी का आखिरी पेपर था, जो सुबह 11 बजे शुरू होकर दोपहर 1 बजे तक चला। परीक्षा समाप्त होने के बाद छात्रों ने उत्तर पुस्तिकाएं कक्ष निरीक्षक को जमा कर दीं, जिसके बाद कापियों का बंडल बनाकर बोर्ड को ऑनलाइन कर दिया गया। परीक्षा पुस्तिकाएं ले जाने की जिम्मेदारी कूरियर कंपनी डीटीडीसी के एजेंट जय कुमार को सौंपी गई।
दोपहर 1:20 बजे एजेंट ई-रिक्शा से उत्तर पुस्तिकाओं का बंडल लेकर विद्यालय से अपने कार्यालय की ओर निकला, लेकिन रास्ते में बंडल कहीं गिर गया। शाम तक एजेंट बंडल की तलाश करता रहा, लेकिन वह नहीं मिला। इसके बाद कूरियर कंपनी ने सुमेरपुर थाने में गुमशुदगी की तहरीर दी, जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर उत्तर पुस्तिकाओं की खोजबीन शुरू कर दी है। हालांकि समाचार लिखे जाने तक बंडल का कोई पता नहीं चल सका।
इस घटना से कॉलेज प्रबंधन और परीक्षार्थियों में भारी चिंता है। केंद्र व्यवस्थापक दयानंद दीनानाथ एजुकेशन सेंटर घाटमपुर के शिक्षक शशांक शुक्ला ने बताया कि पूरे प्रदेश से आईसीएसई की उत्तर पुस्तिकाओं को बोर्ड तक पहुंचाने की जिम्मेदारी डीटीडीसी कूरियर कंपनी को मिली हुई है। उन्होंने सभी 48 उत्तर पुस्तिकाओं को बोर्ड को ऑनलाइन करने के बाद एजेंट को सौंप दिया था, लेकिन बंडल कैसे गायब हो गया, इसकी जानकारी उन्हें भी नहीं है। उत्तर पुस्तिकाओं के गायब होने से छात्रों के भविष्य को लेकर गहरी चिंता बनी हुई है।