एमएम खान
मोहनलालगंज (लखनऊ), 20 नवंबर 2025:
PGI पुलिस और सर्विलांस टीम ने बंद घरों की रेकी कर चोरी करने वाले चार चोरों को पकड़ लिया। इनके पास से कैश, चोरी का सामान, एक मोटरसाइकिल और स्कूटी बरामद की गई है। पुलिस ने चारों को जेल भेज दिया।
बता दें नवंबर माह में पीजीआई क्षेत्र में चोरी की कई वारदातें हुई। इनमें 8 नवंबर को सिथील कुमार, 9 नवंबर को अमित कुमार, 12 नवंबर को मुकेश बहादुर सिंह और 18 नवंबर को संदीप कुमार ने चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी। लगातार हो रही घटनाओं के बाद पुलिस और सर्विलांस टीम को जांच में लगाया गया। DCP निपुण अग्रवाल ने बताया कि टीम ने 200 से अधिक CCTV फुटेज चेक किए। तकनीकी जांच और मैनुअल सुरागों के आधार पर गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया गया।
पकड़े गए चोरों में सूरज गौतम उर्फ सद्दाम न्यू गड़ौरा, सरोजनीनगर, शिवम विश्वकर्मा उर्फ कल्लू नटखेड़ा, आलमबाग, मुदित साहा उर्फ आयुष उर्फ बंगाली एलडीए कॉलोनी, आशियाना आकाश वर्मा निवासी रामनगर, गुरुनानक वाटिका, आलमबाग शामिल हैं। सभी के खिलाफ पहले भी कई केस दर्ज हैं। चारों की निशानदेही पर पुलिस ने एक लोहे की तिजोरी, HP लेजर प्रिंटर, एक कंबल, प्लेटिना बाइक, स्कूटी और 7,350 रुपए नकद बरामद किए।






