
हरेंद्र दुबे
गोरखपुर, 1 मई 2025:
यूपी में गोरखपुर-वाराणसी फोरलेन पर जिले के गीडा थाना क्षेत्र में एक बस किनारे खड़ी बस से टकरा गई। ट्रक से रगड़ते हुए निकली बस के आगे हिस्से के परखच्चे उड़ गए। हादसेके बस पर सवार एक यात्री में दम तोड़ दिया जबकि छह अन्य यात्री घायल हो गए।
तेज ठोकर से बस के अंदर सीटें तक उखड़ गईं
सड़क दुर्घटना सुबह पांच बजे गीडा थाना क्षेत्र में फोरलेन पर हुआ। यहां एक ट्रक किनारे खड़ा था। इसी दौरान वाराणसी की ओर से गोरखपुर आ रही बस (यूपी 78एफटी 9164) की चालक से चूक हुई और बस उससे टकराते हुए रुक गई। बस का आगे का हिस्सा इसकी चपेट में आ गया। तेज झटके से बस की सीटें तक उखड़ गईं।
घायलों का मेडिकल कॉलेज में चल रहा इलाज
हादसे के बाद चीख पुकार मची तो आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। गीडा और बेलीपार थाने की पुलिस ने मौके पर आकर घायलों को बाहर निकाला। घायलों को जिला अस्पताल भेजवाया, जहां चिकित्सकों ने एक यात्री को मृत घोषित कर दिया। गम्भीर रूप से घायल यात्रियों को बीआरडी मेडिकल कालेज रेफर किया गया है। मृतक की पहचान की जा रही है।







