अशरफ अंसारी
दिल की बीमारी के इलाज के लिए माता-पिता के साथ ट्रेन से दिल्ली जा रही 3 वर्षीय आरोही की रास्ते में सांसें उखड़ने लगीं। आननफानन में उसे यूपी के इटावा स्टेशन पर उतार कर अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन बचाया नहीं जा सका।
तीन वर्षीय बच्ची का एम्स में चल रहा था इलाज
मासूम आरोही यूपी के जौनपुर जिले के महाराजगंज निवासी सुनील कुमार की बेटी थी। सुनील के मुताबिक
आरोही के दिल में छेद था। उसका दिल्ली एम्स में इलाज चल रहा था। सुनील रविवार को आरोही को पटना से नई दिल्ली जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन से दिल्ली एम्स ले जा रहे थे। कानपुर से ट्रेन रवाना होने के बाद उसकी तबीयत बिगड़ने लगी।
आरपीएफ ने इटावा स्टेशन पर उतारा, अस्पताल पहुंचाया
आरपीएफ के इंस्पेक्टर काडुराम मीणा ने बताया है कि एक बच्ची की तबीयत ट्रेन में बिगड़ने पर उसे रेलवे स्टेशन पर उतारा गया था। रेलवे के डॉक्टर को दिखाया गया लेकिन हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल भेज दिया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बच्ची के शव को लेकर उसके परिजन जौनपुर लौट गए।