लखनऊ, 8 अगस्त 2025 :
यूपी की राजधानी लखनऊ में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कैबिनेट बैठक में कई अहम मुद्दों पर फैसला लिया। सीएम योगी आदित्यनाथ ने निर्धन व मेधावी छात्रों के लिए विदेश में पढ़ाई के सपनों को पंख देने को मंजूरी दी है। इसके साथ ही बाराबंकी, मथुरा व मुजफ्फरनगर में तीन निजी यूनिवर्सिटी पर भी मुहर लगाई है। सरकार आजादी की वर्षगांठ से पहले ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत 2 करोड़ 60 लाख तिरंगे भी खरीदेगी। इस पर 52 करोड़ रुपये खर्च होंगे।
पूर्व पीएम अटल बिहारी के नाम समर्पित की छात्रवृत्ति योजना
लखनऊ स्थित लोक भवन में हुई कैबिनेट की बैठक में शिक्षा और आर्थिक विकास से जुड़े कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी मिली है। बैठक में 19 प्रस्ताव पास हुए। इनमें निजी विश्वविद्यालयों की स्थापना और प्रदेश के मेधावी छात्रों के लिए छात्रवृत्ति योजना को हरी झंडी दी गई। प्रदेश के सर्वांगीण विकास एवं जनकल्याण हेतु महत्वपूर्ण फैसलों में सबसे अहम छात्रवृत्ति का निर्णय रहा। इसके तहत सरकार ने ब्रिटेन की The Foreign Commonwealth and Development Office (FCDO) के सहयोग से अटल बिहारी बाजपेयी-चिवनिंग छात्रवृत्ति योजना को मंजूरी दी।
आक्सफोर्ड, कैम्ब्रिज जैसे प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी में पढ़ाई का अवसर मिलेगा
इस योजना के तहत हर साल 5 मेधावी छात्रों को यूके के मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालयों में मास्टर डिग्री के लिए छात्रवृत्ति दी जाएगी। हर छात्र पर लगभग 38,000 से 42,000 पाउंड का खर्च आएगा, इसमें से आधा खर्च यूपी सरकार और बाकी UK की संस्था वहन करेगी। इससे होनहार छात्रों को ब्रिटेन की आक्सफोर्ड, कैम्ब्रिज, इंपीरियल कालेज, लंदन स्कूल आफ इकोनामिक्स जैसी प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी में मास्टर्स (पीजी) की पढ़ाई का मौका मिलेगा। छात्रवृत्ति में ट्यूशन फीस, परीक्षा व शोध शुल्क, रहन-सहन के लिए मासिक खर्च और आने-जाने का हवाई किराया शामिल रहेगा।
बाराबंकी, मथुरा व मुजफ्फरनगर को निजी यूनिवर्सिटी
कैबिनेट बैठक में तीन निजी यूनिवर्सिटी को हरी झंडी दी गई। इसके तहत मुजफ्फरनगर में फतेह चंद चैरिटेबल ट्रस्ट से संचालित वेदांता विश्वविद्यालय को आशय पत्र जारी किया गया है। दो वर्ष में संस्थान को पूरी औपचारिकता पूरी करनी है, इसके बाद संचालन का अधिकार मिलेगा। वहीं बाराबंकी में बोधिसत्व चैरिटेबल ट्रस्ट से संचालित बोधिसत्व विश्वविद्यालय और मथुरा में राजीव मेमोरियल एकेडमिक वेलफेयर सोसाइटी से संचालित केडी विश्वविद्यालय मथुरा को संचालन का अधिकार दे दिया गया। दोनों विश्वविद्यालयों को आशय-पत्र पहले ही दिए जा चुके हैं।
‘हर घर तिरंगा’ अभियान के लिए देंगे 52 करोड़
आने वाले 15 अगस्त से पहले ‘हर घर तिरंगा’ अभियान को परवान चढ़ाने के लिए बैठक में पंचायतीराज व नगर विकास विभाग को तिरंगा खरीद के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान कर दी है। 2 करोड़ झंडा पंचायतीराज विभाग व 60 लाख झंडा नगर विकास विभाग खरीदेगा। ग्रामीण क्षेत्रों के लिए झंडे की व्यवस्था पंचायती राज विभाग 40 करोड़ रुपये से कराएगा जबकि शहरों के लिए 12 करोड़ रुपये में 60 लाख तिरंगे खरीदे जाएंगे। यह झंडे घरों व प्रतिष्ठानों पर फहराने के लिए आमजन को दिए जाएंगे। यह खरीद पंचायतीराज विभाग व नगरीय निकाय राज्य वित्त आयोग से प्राप्त हो रही धनराशि से कर सकेंगे
होर्डिंग व प्रचार-प्रसार के लिए 15 साल का ठेका
शहरों में आकाश चिह्न और विज्ञापन लगाने का लाइसेंस देने की व्यवस्था में बदलाव किया गया है। इन कार्यों का ठेका अब 2 वर्ष की जगह 15 साल के लिए दिया जाएगा। व्यवस्था बदलने के लिए सरकार ने उप्र नगर निगम अधिनियम 1959 की धारा 305 में संशोधित कर दिया है। इससे संबंधित प्रस्ताव को कैनिबेट ने मंजूरी दे दी है।
अन्य महत्वपूर्ण निर्णय-
– किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (केजीएमयू) की कार्य परिषद में पिछड़ा वर्ग और अनुसूचित जाति या जनजाति वर्ग का एक-एक प्रतिनिधि रखा जाएगा। इसके लिए विश्वविद्यालय के अधिनियम 2002 में संशोधन करते हुए धारा-24 (1) (ए) शामिल की जाएगी।
– बदायूं स्थित पीएसी की वीरांगना अवंतीबाई महिला वाहिनी के लिए 82 वाहनों को खरीदने का प्रस्ताव मंजूर।
– उत्तर प्रदेश फुटवियर, लेदर और नॉन लेदर क्षेत्र विकास नीति-2025′ को लागू किए जाने के प्रस्ताव को स्वीकृति
– ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण (GNIDA) से जुड़ी नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक की रिपोर्ट विधानमंडल में पेश करने से पहले राज्यपाल की अनुमति के लिए प्रस्ताव को मंजूरी
– 1750 असफल राजकीय नलकूपों के पुनर्निर्माण (नाबार्ड पोषित) के लिए 561.20 करोड़ की परियोजना