Uttar Pradesh

घर फोन कर नदी में कूदने की बात कही… युवक लापता, सरयू पुल पर खड़ी मिली एसयूवी

बहराइच, 11 नवंबर 2024:
लखनऊ के रहने वाले एक युवक ने सोमवार को घरवालों को फोन कर नदी में कूदने की बात कही और बहराइच में सरयू पुल पर अपनी एसयूवी खड़ी कर लापता हो गया। युवक के नदी में कूदने की आशंका से हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों को बुलाकर तलाश शुरू कराई।

यह वाकया लखनऊ से करीब सौ किलोमीटर दूर बहराइच के जरवलरोड क्षेत्र का है, जहां से सरयू नदी गुजरती है। बताया जा रहा है कि युवक के परिजनों ने ही पुलिस को फोन कर उसके नदी में कूदने की बात कहने की जानकारी दी थी। युवक का नाम सतेन्द्र सिंह बताया गया है। वह लखनऊ के काकोरी का रहने वाला है। सोमवार को उसकी एसयूवी सरयू नदी पुल (संजय सेतु) श पर खड़ी मिली।

इससे पहले सत्येन्द्र ने मोबाइल से परिजनों को कॉल पर नदी में कूदने की बात कही थी। पुल पर पहुंची पुलिस को वहां एसयूवी खड़ी मिली। युवक का पता नहीं चला। युवक के नदी में कूदने की आशंका के चलते पुलिस ने पानी में गोताखोरों को उतारकर तलाश शुरू कराई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button