बलरामपुर, 8 अक्टूबर 2024
उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले के तुलसीपुर थाना पुलिस ने सोशल मीडिया एक्स पर हिन्दू देवी देवताओं पर अभद्र टिप्पणी करने वाले अब्दुल कलाम के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
आरोपी पर सांप्रदायिक सौहार्द्र बिगाड़ने का प्रयास का मुकदमा आज दर्ज किया है l
पुलिस सूत्रों के अनुसार, बलरामपुर जिले के रेहरा के रहने वाले अब्दुल कलाम ने सोशल मीडिया पर देवी देवताओं को लेकर अपमानजनक टिप्पणी की थी l उन्होंने बताया कि पोस्ट का संज्ञान लेकर पुलिस आरोपी कलाम अंसारी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की।
इस संबंध में पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी की कार्रवाई कर रही है।