रायबरेली, 7 अक्टूबर 2024 उत्तर प्रदेश के रायबरेली ज़िले में स्थित रायबरेली रेल कोच फैक्ट्री में घूसखोरी के मामले में दो अफसर समेत तीन व्यक्तियों को सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया है।
सीबीआई मुंबई की टीम ने रायबरेली लालगंज के मॉडर्न रेल कोच फैक्ट्री के डिपो मेटेरियल सुपरीटेंडेंट रंजीत यादव ,वार्ड अफसर अरविंद कुमार और एक बाहरी शख्स रिंकू कुमार को किया गिरफ्तार। इन पर सेफ्टी चश्मों की सप्लाई के नाम पर मुंबई की एक फर्म से घूस मांगने का आरोप है।
मुंबई की राधा मेडिटेक फर्म की ओर से की गई थी शिकायत।आरोपियों के आधा दर्जन ठिकानों पर सीबीआई ने छापेमारी की थी। तीनों आरोपियों को आज लखनऊ की सीबीआई कोर्ट में किया जाएगा पेश।