
अनमोल शर्मा
मेरठ, 25 सितंबर 2025 :
यूपी के मेरठ जिले में जेल भेजे गए गुर्जर व मुस्लिम समाज के लोगों को लेकर आजाद समाज पार्टी के सांसद चंद्रशेखर आजाद ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। गुरुवार को मेरठ आकर उन्होंने सरकार और पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा सरकार तानाशाही न करे। ये हमेशा नहीं रहती बदलाव आता है। स्वाभिमान पर चोट लगी तो हर कीमत चुकाने को हम तैयार हैं। रिहाई नहीं हुई तो लखनऊ तक आंदोलन होगा।
मेरठ में आने के बाद उनके काफिले को जगह बैरियर का सामना करना पड़ा। एक जगह सांसद खुद उतरकर बैरियर हटाने लगे तो पुलिस अफसरों ने उन्हें गाड़ी में बैठने की सलाह दी। इस दौरान मीडिया से रूबरू होकर सांसद चंद्रशेखर ने कहा कि आज का दिन व्यक्तिगत तौर पर उनके लिए परेशानी भरा रहा क्योंकि रात 12 बजे ही पुलिस उनके घर पहुंच गई और उन्हें रोकने की कोशिश की।मेरठ आने के दो प्रमुख कारण थे। पहला, गुर्जर समाज की पंचायत जिसमें गरीब और वंचित वर्ग के लोग अपनी बात रख रहे थे। उन्होंने आरोप लगाया कि पंचायत के दौरान पुलिस ने लाठीचार्ज कर 26-27 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पहले धारा 151 के तहत कार्रवाई हुई और दो दिन बाद एक और मुकदमा दर्ज कर निर्दोष लोगों को जेल में डाल दिया गया। दूसरा मामला सालवा का बताया और कहा कि यहां मुस्लिम समाज के कुछ लोगों को भी जेल भेजा गया है। अगर हमारे समाज के स्वाभिमान पर आंच आई तो हम हर कीमत चुकाने को तैयार हैं। अगर जेल में बंद लोगों को रिहा नहीं किया गया तो आजाद समाज पार्टी बड़ा आंदोलन करेगी और लखनऊ तक जाएगी।”
उन्होंने वर्तमान सरकार को तानाशाह करार देते हुए कहा कि उन्हें कई जगह रोका गया। “क्या यही प्रजातंत्र है? यह हमेशा के लिए नहीं रहेगा, बदलाव जरूर आएगा। इस मामले को सुप्रीम कोर्ट तक ले जाना चाहिए क्योंकि कोई भी विवाद सरकार की भूमिका के बिना खड़ा नहीं होता। उन्होंने दावा किया कि अगर वे मंत्री होते तो अपने साथियों को जेल से छुड़वा लेते। उन्होंने यह भी बताया कि हाल ही में उनकी पूर्व मंत्री आजम खान से बातचीत हुई है और वे जल्द उनसे मिलने जाएंगे। सांसद ने यह भी आरोप लगाया कि एक अधिकारी ने उन्हें फोन पर धमकी दी कि अगर वे गुर्जर समाज के लिए आवाज उठाते रहेंगे तो एमपी-एमएलए कोर्ट में चल रहे मुकदमों में उन्हें सजा दिलवाई जाएगी।