सुल्तानपुर, 6 नवंबर 2024:
यूपी के सुल्तानपुर में मंगलवार रात सूनसान स्थान पर मौजूद युवक व युवती को टोकना एक अन्य युवक को भारी पड़ गया। युवती के पक्ष के लोगों ने उस युवक के साथ उसके भाई पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया।
यह घटना सुल्तानपुर जिले के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के जोगीबीर के निकट हुई जहां दो सगे भाई लल्लन व संतोष पर हमला किया गया। धारदार हथियार के हमले में दोनों युवक घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस की छानबीन में पता चला कि हमलावर पड़ोसी गांव के रहने वाले थे। घायलों के परिजनों ने बताया कि एक युवती मंगलवार रात गांव के पास खड़े होकर एक युवक से बात कर रही थी। यह देख आपत्ति जताते हुए लल्लन ने दोनों को वहां से हट जाने को कहा।
इसके कुछ देर बाद युवती पक्ष से आधा दर्जन लोग बांका व अन्य धारदार हथियार लेकर आ पहुंचे और लल्लन के ऊपर हमला बोल दिया। बीच-बचाव करने पर उनके बड़े भाई संतोष को भी हमलावरों ने बांके से मारकर लहूलुहान कर दिया। चीख-पुकार सुनकर गांव वाले दौड़े तो हमलावर धमकी देते हुए भाग गए। पुलिस का कहना है कि हमलावरों की तलाश की जा रही है।