Uttrakhand

देवभूमि में बेनकाब हुआ छांगुर बाबा का धर्मांतरण रैकेट…एटीएस ने देहरादून में दो को दबोचा

देहरादून, 18 जुलाई 2025:

धर्मांतरण गिरोह के मास्टरमाइंड छांगुर उर्फ जलालुद्दीन की जड़ें यूपी के बाद अब उत्तराखंड में दिखाई दीं हैं। यूपी एटीएस की टीम ने देहरादून के सहसपुर और डोईवाला क्षेत्रों से दो लोगों को हिरासत में लिया है। इनमें एक पुरुष और एक महिला शामिल हैं, जिनसे पूछताछ की जा रही है। गढ़वाल रेंज के आईजी ने एटीएस की छापेमारी के बाद स्थानीय पुलिस को और जानकारी जुटाने के निर्देश दिए हैं।

बता दें कि यूपी के बलरामपुर जिले के निवासी छांगुर बाबा को दो सप्ताह पूर्व गिरफ्तार किया गया था। एटीएस ने बाबा और उसके सहयोगियों की गिरफ्तारी की वहीं इसके बाद ईडी ने अकूत सम्पत्ति अर्जित करने पर कार्रवाई की। उसके आलीशान घरों को ध्वस्त किया जा चुका है। जांच के दौरान यूपी के कई जिलों में गिरोह का नेटवर्क उजागर हुआ है। कई सालों से चल रहे इस खेल में हिंदू लड़कियों महिलाओं को डरा धमकाकर या प्रलोभन देकर धर्मांतरण कराया जाता रहा। इनकी संख्या हजारों में होने का अनुमान है।

जांच कर रही एटीएस को इसी दौरान इनपुट मिला तो उसने उत्तराखंड के देहरादून में छापा मारा है। यहां सहसपुर थाना क्षेत्र के शंकरपुर से अब्दुल रहमान नामक युवक को हिरासत में लिया गया है, जबकि डोईवाला से मरियम नाम की महिला से भी पूछताछ की जा रही है। जांच एजेंसियों को शक है कि उत्तराखंड में भी छांगुर का रैकेट सक्रिय था और यहां के भोले-भाले लोगों को निशाना बनाया जा रहा था।

गढ़वाल रेंज के आईजी राजीव स्वरूप ने बताया कि इस मामले को गंभीरता से लेते हुए देहरादून के एसएसपी को जांच के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि जिन क्षेत्रों में यूपी एटीएस ने छापेमारी की है, वहां की स्थानीय पुलिस टीम मौके पर जाकर विस्तृत जानकारी जुटाएगी और स्थानीय स्तर पर भी पूछताछ की जाएगी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button