
हरेंद्र दुबे
गोरखपुर, 22 जुलाई 2025:
यूपी के गोरखपुर जिले में मंगलवार को विश्व हिंदू रक्षा परिषद के पदाधिकारियों ने प्रदर्शन कर एक ज्ञापन सौंपा। संगठन ने छांगुर बाबा गिरोह के लोगों द्वारा धमकी देने का आरोप लगाते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष की सुरक्षा की मांग रखी।
गोरखपुर में विश्व हिन्दू रक्षा परिषद के जिलाध्यक्ष अभिषेक राय की अगुवाई में मंगलवार को प्रेस क्लब के पास पदाधिकारी जुटे। यहां वरूण गुप्ता, दीपक राय, विपुल राय आदि नेताओं ने कहा कि संगठन के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल राय को पकिस्तान, दुबई सहित अनेक जगहों से सोशल मीडिया के माध्यम से छांगुर बाबा मामले में पैरवी करने पर जान से मारने की धमकी दी जा रही है। धमकी ईमेल से दी गई है।
धमकी में कहा जा रहा है संगठन इस मामले में पीछे हट जाए अगर संगठन नहीं माना तो कुछ भी हो सकता है। गोपाल राय के जीवन को खतरा पैदा हो गया है। इसी वजह से उन्हें सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराई जाए। अगर इसमें लापरवाही बरती गई तो उनकी जान को जोखिम हो सकता है। जिलाध्यक्ष की अगुवाई में मांग का एक ज्ञापन भी डीएम को दिया गया।