मयंक चावला
आगरा, 23 मई 2025:
यूपी के आगरा का दिल कहे जाने वाले दिल्ली गेट क्षेत्र में शुक्रवार को उस वक्त तनाव फैल गया जब यह सामने आया कि सरकार नर्सिंग होम में फर्श पर बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के चित्र वाली टाइल्स लगाई गई हैं। यह खबर मिलते ही भीम आर्मी और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के कार्यकर्ताओं ने अस्पताल के बाहर जोरदार प्रदर्शन शुरू कर दिया।
थाना हरी पर्वत क्षेत्र स्थित इस नर्सिंग होम पर प्रदर्शनकारियों की भारी भीड़ जुटी, जिन्होंने टाइल्स को दलित समाज का अपमान बताते हुए कड़ी आपत्ति जताई। प्रदर्शन के दौरान पुलिस से तीखी झड़प हुई, जिसमें धक्का-मुक्की के बीच एक पुलिसकर्मी की वर्दी फट गई और बैच तक गिर गया।
कार्यकर्ताओं का कहना है कि बाबा साहब भारत के संविधान निर्माता हैं और उनके चित्रों को फर्श पर लगाना करोड़ों दलितों की भावनाओं का अपमान है। मामला बढ़ता देख एडिशनल डीसीपी ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है और कहा है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी।
वहीं, कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी है कि यदि 3 दिन में टाइल्स नहीं हटाई गईं तो आंदोलन सड़क से विधानसभा तक पहुंचेगा।