Uttar Pradesh

अवैध बिल्डिंग सीलिंग पर बवाल, ADA अफसर और BJP नेता आमने-सामने

आगरा,13 मार्च 2025

आगरा विकास प्राधिकरण (ADA) में अवैध बिल्डिंग की सीलिंग को लेकर हुए विवाद में बीजेपी नेताओं पर हंगामा और अभद्रता के आरोप लगे हैं। अधिशासी अभियंता की शिकायत पर युवा मोर्चा अध्यक्ष शशांक शर्मा उर्फ शैलू पंडित, ब्रजक्षेत्र मंत्री गौरव राजावत समेत 40 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। आरोप है कि सोमवार को प्रदर्शन के दौरान बीजेपी नेताओं ने अधिशासी अभियंता राकेश प्रताप सिंह और सुरक्षा कर्मियों के साथ गाली-गलौज और मारपीट की, यहां तक कि एडीए के गेट पर तालाबंदी कर कब्जा करने की भी कोशिश की। मामले की जानकारी मिलते ही एडीए वीसी एम. अरुनमौली ने पुलिस कमिश्नर को सूचित किया, जिसके बाद पुलिस पहुंची और किसी तरह स्थिति संभाली।

घटना के अगले दिन मंगलवार को बीजेपी नेता दोबारा एडीए कार्यालय पहुंचे, जहां एडीए उपाध्यक्ष एम. अरुनमौली ने गेट पर कुर्सी डालकर उनका विरोध किया और प्रवेश नहीं करने दिया। बीजेपी नेता गौरव राजावत का कहना है कि वे सिर्फ कार्यकर्ताओं की समस्याओं को लेकर बातचीत करने गए थे और मारपीट या गाली-गलौज के आरोप बेबुनियाद हैं। उन्होंने कहा कि अगर वे दोषी हैं, तो पुलिस जांच कर कार्रवाई करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button