चेन्नई, 16 अगस्त 2025।
रजनीकांत और नागार्जुन स्टारर कुली ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर कब्जा जमा लिया है। फिल्म ने सिर्फ दो दिनों में करीब 194.50 करोड़ रुपये का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया है। भारत में इसने दो दिनों में 118.50 करोड़ रुपये कमाए, वहीं विदेशों में भी इसे जबरदस्त सफलता मिली है।
फिल्म का पहला दिन बेहद शानदार रहा जब इसने 65 करोड़ रुपये कमाए। हालांकि दूसरे दिन कलेक्शन थोड़ा गिरा और 53.50 करोड़ रुपये रहा। इसके बावजूद दो दिनों का कुल घरेलू कलेक्शन मजबूत साबित हुआ। विदेशों में फिल्म का ओपनिंग डे कलेक्शन 76.50 करोड़ रुपये रहा, जिससे कुल वर्ल्डवाइड कलेक्शन पहले ही दिन 153.50 करोड़ रुपये तक पहुंच गया।
यह रजनीकांत के 50 साल के करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग मानी जा रही है। रिपोर्ट्स के अनुसार, 400 करोड़ रुपये के बजट वाली यह फिल्म तेजी से अपनी लागत निकालने की ओर बढ़ रही है। वहीं बॉक्स ऑफिस पर कुली और ऋतिक रोशन की वॉर 2 के बीच क्लैश देखने को मिल रहा है। अब तक वॉर 2 ने 140 करोड़ रुपये कमाए हैं, जबकि कुली ने 194.50 करोड़ रुपये हासिल कर उसे पीछे छोड़ दिया है।