
रायपुर | 7 मई 2025
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) आज 10वीं और 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम जारी करने जा रहा है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय दोपहर तीन बजे अपने निवास कार्यालय से बोर्ड के परिणामों की घोषणा करेंगे। इस वर्ष 12वीं बोर्ड परीक्षा में 2,40,341 और 10वीं बोर्ड परीक्षा में 3,28,450 विद्यार्थियों ने भाग लिया था।
परीक्षा के लिए प्रदेश भर में कुल 2,397 परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए थे। उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन हेतु राज्य के विभिन्न जिलों में कुल 36 मूल्यांकन केंद्र बनाए गए, जिनमें रायपुर जिले के जेएन पांडेय स्कूल और दानी गर्ल्स स्कूल प्रमुख केंद्र रहे। इन केंद्रों पर शिक्षकों ने प्रतिदिन निर्धारित समय सारिणी के अनुसार उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया। बोर्ड ने 17 अप्रैल तक मूल्यांकन कार्य पूर्ण करने का लक्ष्य निर्धारित किया था, जिसे सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया।
छात्र अपने परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.cgbse.nic.in पर देख सकते हैं। माशिमं की सचिव पुष्पा साहू ने बताया कि परिणाम घोषणा की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
हालांकि एक तरफ जहां छात्र नए परिणाम का इंतजार कर रहे हैं, वहीं पिछले सत्र 2023-24 के टॉपर्स अब तक प्रोत्साहन राशि की राह देख रहे हैं। हर साल 10वीं और 12वीं के टॉप-10 विद्यार्थियों को 1.5 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि और हेलीकॉप्टर की सैर कराई जाती है, लेकिन इस बार अब तक ऐसा नहीं हुआ है। बीते वर्ष 10वीं में 73 और 12वीं में 23 विद्यार्थी टॉप-10 में शामिल हुए थे। मंडल द्वारा टॉपर्स की सूची शासन को पहले ही भेज दी गई है, फिर भी सम्मान समारोह की तारीख तय नहीं हो सकी है।
ऐसे में छात्र और अभिभावक दोनों ही प्रोत्साहन राशि और सम्मान समारोह की घोषणा का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।