Chhattisgarh

Chhattisgarh: तेज रफ्तार ट्रक को ओवरटेक कर रहे थे कार सवाल, कार के ऊपर से ही गुजर गया ट्रक, दो की मौत

कोरबा, 29 दिसंबर, 2024

छत्तीसगढ़ में हाई स्पीड और ओवरटेक के मामले हादसों में बड़ा कारण बन गए हैं. आज भी ऐसी ही दर्दनाक घटना दो युवकों के लिए मौत का कारण गन गया. तेज रफ्तार ट्रक को ओवरटेक करते हुए कार और ट्रक के आपस में टकराने से कार में आग लग गई. यही नहीं अनियंत्रित ट्रक कार के उऊपर चढ़ गया. इस वजह से कार में आग लगते ही पूरी कार आग से धधकने लगी जिससे कार के भीतर सवार दोनों युवकों की जिंदा जलकर दर्दनाक मौत हो गई. यह दिल दहला देने वाला हादसा बिलासपुर- अंबिकापुर नेशनल हाईवे में हुआ है.

जानकारी के मुताबिक बिलासपुर अंबिकापुर नेशनल हाईवे 130 मे लमना के पास ओवरटेक करते हुए कार और ट्रक के अपने सामने भिड़ंत हो गई. वहीं अनियंत्रित ट्रक कार के ऊपर जा पलटी. जिससे कार में आग लग गई और अंदर बैठे अंबिकापुर के दोनों युवकों की धधकते कार में ही फंसने से दर्दनाक मौत हो गई. आसपास के ग्रामीणों ने जब यह हादसा देखा तो अपने स्तर पर जलती कार में पानी डालकर आग को बुझाने की कोशिश करने लगे. बावजूद इसके कोशिश नाकामयाब रही. मौजूद लोगों के मुताबिक हादसे के काफी देर बाद छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत कंपनी की दो फायर बिग्रेड मौके पर पहुंची लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी. बताया जा रहा है कि अंबिकापुर के बनारस रोड़ चठिरमा में संचालित चंद्रिका फ्यूल के संचालक विकास भगत 26 वर्ष व्यवसायिक कार्य से अपने मित्र शिवम सिंह 25 वर्ष के साथ उनकी हुंडई वर्ना कार सीजी 15 डीयू 2747 में शनिवार को कोरबा के गोपालपुर स्थित इंडियन आयल कार्पोरेशन के टर्मिनल आए थे. यहां काम खत्म होने के बाद वापस लौट रहे थे. बताया जा रहा है कि इस दौरान ग्राम लमना के पास तेज रफ्तार कार को ट्रक से ओवरटेक करने का प्रयास किया गया. हादसा किसी फिल्म के दिन की तरह लग रहा था. इसी बीच सामने से ट्रक आ गया, उससे बचने चालक ने कार को दांयी तक मोड़ा पर ट्रक से टकराने के बाद कार सड़क से नीचे उतर गई. इस बीच ट्रक अनियंत्रित होकर कार के ऊपर पलट गया. ट्रक की वजह से कार बुरी तरह दब गई और फ्यूल टैंक फटने के कारण आग लग गई. बताया जा रहा है कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त होने से दरवाजा फंस गया और विकास व शिवम बाहर नहीं निकल सके. देखते ही देखते कार को आग ने अपने आगोश में लेलिया. राहगीरों ने इसकी सूचना बांगो थाना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस एवं डायल 112 की टीम ने भी आग पर काबू पाने की कोशिश की. इस बीच पुलिस टीम ने गंभीर अवस्था में ट्रक चालक को किसी तरह निकाल लिया.

दर्दनाक हादसे में दो परिवारों के चिराग बुझ गए
विनय भगत अक्सर व्यवसायिक कामकाज की वजह से अपनी कार में कोरबा के गोपालपुर स्थित टर्मिनल आते थे. इस बार वे अपने दोस्त शिवम सिंह को लेकर उनके कार में निकले थे और यह घटना हो गई. बताया जा रहा है कि भट्ठी रोड अंबिकापुर निवासी शिवम सिंह कांग्रेस नेता स्व गणेश सिंह के भतीजे थे. शिवम सिंह के पिता ईश्वर सिंह की करीब एक माह पूर्व ही हृदयाघात से निधन हुआ है. वे अपने पिता के एकलौते पुत्र थे. हादसे की खबर से पूरा परिवार सदमें में है. शिवम् के परिवार में भी सभी सदमे में हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button