
नारायणपुर, 21 अगस्त 2025
छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में बुधवार को दो महिलाओं समेत आठ माओवादियों ने सुरक्षा बलों के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। इन नक्सलियों ने अमानवीय और खोखली माओवादी विचारधारा का हवाला देते हुए पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया है।
पुलिस ने कहा कि वे पुलिस के पुनर्वास अभियान और राज्य सरकार की नई आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति से प्रभावित हैं। आज आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों में प्रतिबंधित माओवादी संगठन के सदस्य सुखलाल जुर्री, हुर्रा उर्फ हिमांशु मीडियम, राजू पोडियम उर्फ सुनील पोडियम, मनीराम कोर्राम, सुक्कू फरसा उर्फ नागेश, रामू राम पोयाम, कमला गोटा और दीपा पुनेम शामिल हैं. उन्होंने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले आठ नक्सलियों में से दो पर आठ-आठ लाख रुपये का इनाम था। उन्होंने बताया कि दोनों महिलाओं में से कमला एसीएम थी और दीपा माओवादी संगठन की सदस्य थी।
अधिकारी ने बताया कि पोडियम और कमला के सिर पर 5-5 लाख रुपये और अन्य चार माओवादियों के सिर पर 1-1 लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया है।






