वाराणसी,26 दिसंबर 2024
वाराणसी में बाबा विश्वनाथ के दर्शन करने आए पर्यटक उस समय भड़क गए जब एक होटल में पनीर की डिश की जगह उन्हें चिकन परोस दिया गया। यह घटना शिवपुर स्थित एक होटल में हुई, जहां पर्यटकों ने पनीर का ऑर्डर दिया था, लेकिन उन्हें चिकन सर्व किया गया। पर्यटकों ने बवाल मचाते हुए इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया और यूपी पुलिस को टैग किया। होटल प्रबंधन का कहना है कि पर्यटक अपने साथ नॉनवेज लेकर आए थे, जबकि वीडियो में होटल कर्मचारी माफी मांगते हुए दिख रहे हैं।
पुलिस ने मामले की जानकारी सोशल मीडिया से प्राप्त होने के बाद रात को होटल पर छापेमारी की, लेकिन तब तक पर्यटक होटल छोड़ चुके थे। शिवपुर थाना प्रभारी ने बताया कि फिलहाल कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है, और होटल के जीएम को सुबह थाने में तलब किया गया है। होटल के जीएम विवेक यादव ने भी आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि यह सब बदनाम करने की साजिश हो सकती है।