गोरखपुर, 4 अक्टूबर 2024:
हरेन्द्र दुबे,
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में आयोजित जनता दर्शन में गंभीर बीमारियों के इलाज में आर्थिक सहायता की गुहार लेकर आए नागरिकों को आश्वासन दिया कि जिन लोगों के पास आयुष्मान कार्ड नहीं है, उनके इलाज का पूरा खर्च सरकार वहन करेगी। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि अस्पताल से इलाज का इस्टीमेट तैयार कर उनके कार्यालय को भेजा जाए, जिससे विवेकाधीन कोष से मदद उपलब्ध कराई जा सके।
शारदीय नवरात्र के पहले दिन, गुरुवार दोपहर गोरखपुर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार सुबह गोरखनाथ मंदिर में आयोजित जनता दर्शन में करीब 300 लोगों से मुलाकात की। एक-एक कर उन्होंने सबकी समस्याएं सुनीं और संबंधित अधिकारियों को उनके निस्तारण के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने सभी नागरिकों को आश्वस्त किया कि उनकी समस्याओं का समाधान जल्द और संतोषजनक तरीके से किया जाएगा।
जनता दर्शन के दौरान कई लोग इलाज के लिए आर्थिक सहायता की मांग लेकर पहुंचे थे। मुख्यमंत्री योगी ने सभी को मदद का आश्वासन दिया और अधिकारियों को निर्देश दिए कि जरूरतमंदों का आयुष्मान कार्ड तुरंत बनाया जाए। मुख्यमंत्री ने एक महिला की समस्या जानने पर तुरंत अधिकारियों से कहा कि उसे अस्पताल में भर्ती कराकर इलाज का इस्टीमेट मंगाया जाए, और इलाज का खर्च सरकार उठाएगी।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि प्रत्येक पीड़ित के साथ संवेदनशीलता का व्यवहार किया जाए और उनकी समस्याओं का समाधान संतुष्टिपूर्ण तरीके से किया जाए। किसी भी प्रकार की लापरवाही सहन नहीं की जाएगी। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि अगर कहीं जमीन कब्जे या दबंगई की समस्या है, तो तुरंत कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए।
बच्चों को प्रेरित किया पढ़ाई के लिए
गोरखनाथ मंदिर परिसर का भ्रमण करते समय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बच्चों से मुलाकात की। उन्होंने बच्चों से बातचीत की, उनके नाम पूछे और पढ़ाई के प्रति प्रेरित किया। बच्चों को आशीर्वाद देने के साथ-साथ उन्होंने चॉकलेट भी उपहार में दी।
गौसेवा में भी बिताया समय
गोरखनाथ मंदिर में अपने पारंपरिक दिनचर्या के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गौशाला का भी दौरा किया और गौवंश की सेवा की। मुख्यमंत्री ने अपने हाथों से गायों को गुड़ खिलाया और गौसेवा में कुछ समय बिताया।