चित्रकूट, 28 मार्च 2025
रानीपुर टाइगर रिजर्व और आसपास के जंगलों में तेंदुओं की बढ़ती चहलकदमी से ग्रामीणों में डर का माहौल है। सुरक्षा के मद्देनजर वन विभाग ने लोगों के जंगल में आने-जाने और घूमने पर रोक लगा दी है। पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र स्काई वॉक ब्रिज को भी बंद कर दिया गया है। दो दिन पहले ब्रिज के पास पांच तेंदुओं का झुंड देखा गया था, जिसके बाद यह कदम उठाया गया।
रानीपुर टाइगर रिजर्व में तेंदुआ, बाघ, भालू और हिरण जैसे वन्य जीव पाए जाते हैं, लेकिन हाल ही में तेंदुओं की सक्रियता बढ़ने से ग्रामीणों में दहशत फैल गई है। मानिकपुर के टिकरिया में स्काई वॉक ब्रिज के पास पांच तेंदुओं को देखने की घटना के बाद वन विभाग सतर्क हो गया है। बभिया गांव के ग्रामीणों का कहना है कि पिछले 15-20 दिनों से दो तेंदुए इलाके में घूम रहे हैं, जिन्होंने गोशाला और पशु बाड़े से कई जानवरों को मार डाला है।
खतरे को देखते हुए वन विभाग ने जागरूकता अभियान तेज कर दिया है और ग्रामीणों से जंगल के पास न जाने की अपील की है। गर्मी में पानी की तलाश में जंगली जानवर रिहायशी इलाकों में आ सकते हैं, जिससे सतर्कता बढ़ा दी गई है। डीएफओ प्रत्यूष कटियार ने बताया कि नदीम रेंजर से तेंदुओं की सूचना मिलने के बाद कुछ क्षेत्रों को पर्यटकों के लिए बंद किया गया है। वन विभाग की टीमें लगातार निगरानी कर रही हैं और लोगों को सतर्क कर रही हैं ताकि कोई अप्रिय घटना न हो। ग्रामीणों की सुरक्षा के लिए यह कदम जरूरी बताया गया है।