Uttrakhand

अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर CM धामी का ऐलान, बुजुर्गों के लिए मुफ्त एंबुलेंस व वृद्धाश्रमों का विस्तार

राज्य स्तरीय कार्यक्रम में वरिष्ठ नागरिकों का किया सम्मान

देहरादून, 1 अक्टूबर 2025:

अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को देहरादून स्थित हिमालयन सांस्कृतिक केंद्र, नींबूवाला में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान किया और वरिष्ठ नागरिक सम्मान संकल्प दिलाया।

कार्यक्रम के दौरान सीएम ने मां के नाम पर पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। उन्होंने वरिष्ठ नागरिकों की सेवा के लिए निशुल्क एंबुलेंस वैन का शुभारंभ किया। वाकथन रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

सीएम धामी ने कहा कि वरिष्ठ नागरिक समाज की रीढ़ हैं और उनका आशीर्वाद व अनुभव समाज को नई दिशा देता है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में करीब 6 लाख बुजुर्गों को पेंशन डीबीटी के जरिए सीधे उनके खातों में उपलब्ध कराई जा रही है।

उन्होंने राज्य में बुजुर्गों के कल्याण हेतु चल रही योजनाओं अटल वयोअभ्युदय योजना, प्रधानमंत्री वय वंदना योजना, राष्ट्रीय वयोश्री योजना और वृद्धावस्था पेंशन योजना की जानकारी साझा करते हुए कहा कि सरकार वृद्धाश्रमों के विस्तार और मजबूती पर विशेष ध्यान दे रही है। वर्तमान में बागेश्वर, चमोली और उत्तरकाशी में वृद्धाश्रम संचालित हैं। देहरादून, अल्मोड़ा और चंपावत में भवन निर्माणाधीन हैं। रुद्रपुर में केंद्र सरकार के सहयोग से मॉडल वृद्धाश्रम का निर्माण हो रहा है। अन्य जिलों में भी प्रक्रिया जारी है।

उन्होंने बताया कि जेरियाट्रिक केयर गिवर प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत 150 मास्टर ट्रेनर और केयर गिवर तैयार किए जा रहे हैं। इस वर्ष राज्य सरकार का लक्ष्य 1,300 वरिष्ठ नागरिकों की निशुल्क मोतियाबिंद सर्जरी कराने का है।

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, वरिष्ठ नागरिक कल्याण परिषद अध्यक्ष रामचंद्र गौड़, उपाध्यक्ष शांति मेहरा, हरक सिंह नेगी, एससी आयोग के अध्यक्ष मुकेश कुमार, समाज कल्याण सचिव डॉ. श्रीधर बाबू अद्दांकी और निदेशक चंद्रसिंह धर्मशक्तू भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button