NationalPoliticsUttar Pradesh

सीएम का विपक्ष को करारा जवाब, कहा- पर्सनल एजेंडा वाले देश के विकास को नहीं मानेंगे

लखनऊ, 21 फरवरी 2025:

यूपी में चल रहे विधानसभा सत्र में शुक्रवार को भी सीएम योगी आदित्यनाथ के तेवर तीखे दिखाई दिए। सपा विधायक रागिनी सोनकर के सवाल के जवाब में उन्होंने विपक्ष को जमकर धोया। सीएम बोले कि आपको टैबलेट दिए गए हैं उसमें आंकड़े हैं समय निकालकर देखिएगा। वैसे भी जिनका पर्सनल एजेंडा होता है वो देश का विकास कैसे मानेंगे।

विधानसभा सत्र में सपा के सवाल पर बोले सीएम

बता दें चल रहे सत्र में क्षेत्रीय बोलियों में विधानसभा की कार्यवाही होने के प्रस्ताव के मामले में सीएम ने नेता प्रतिपक्ष को खरीं खोटी सुनाई थी। इसके बाद प्रस्ताव पास होने पर विधायकों ने जब अवधी भोजपुरी व ब्रज भाषा में अपनी बात रखी तो माहौल खुशनुमा हुआ। वहीं आज सीएम एक बार फिर तेवर में दिखाई दिए। दरअसल सपा विधायक रागिनी सोनकर ने विकास से जुड़ा सवाल पूछा था।

तथ्यों की जानकारी नहीं है विपक्ष को

इसी के जवाब में सीएम ने उनको जवाब देते हुए सपा मुखिया पर भी निशाना साधा। सीएम ने कहा माननीय विधायक सदन में इस प्रश्न को लेकर नही आई हैं,उनको तथ्यों की जानकारी होनी चाहिए
कि उत्तर प्रदेश ने एक ट्रिलियन इकोनॉमी बनाने का लक्ष्य रखा है और भारत 3 नही 5 ट्रिलियन इकोनॉमी बनने की ओर अग्रसर हुआ है। हो सकता है कि कुछ लोगो को यह अच्छा नही लग रहा होगा,क्योंकि जिनका अपना पर्सनल एजेंडा होता है,वो देश के विकास को नही मानेंगे।

टैबलेट देखिए उसमे सारे आंकड़े हैं

आप की पीड़ा मैं समझ सकता हूँ कि आपके नेता कहते हैं कि भारत कभी विकसित नही बन सकता तो आप उनका अनुसरण करेंगी ही। सदस्या ने जो सवाल उठाए हैं,आप सबको टैबलेट दिए गए है,सारा डाटा उसमे उपलब्ध हैं,आपको समय निकाल कर देखना होगा। भारत आज दुनिया की 5 वी बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है, 2027 में भारत 5 ट्रिलियन इकोनॉमी वाला देश बनेगा इसमे कोई संशय नही

देश में सर्वाधिक अच्छी ग्रोथ रेट यूपी की

अकेले महाकुंभ का आयोजन उत्तरप्रदेश की अर्थव्यवस्था में 3 लाख करोड़ की ग्रोथ करने जा रहा है,महिलाओं को हर सेक्टर में मौका दिया जा रहा है।
जब हमारी सरकार 2017 में आई थी तब 12 लाख करोड़ की इकोनॉमी थी,इस वित्तीय वर्ष के अंत मे साढ़े 27 लाख करोड़ की अर्थव्यवस्था बनकर उभरेगी। यह तब हो रहा है कि दुनिया वैश्विक महामारी कोरोना के बाद आर्थिक मंदी के दौर से गुजरी थी। उत्तरप्रदेश का ग्रोथ रेट देश मे सर्वाधिक अच्छी ग्रोथ रेट है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button