
झांसी, 11 मार्च 2025:
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने झांसी को ढेर सारी सौगातें दीं। सीएम ने झांसी व चित्रकूट मंडल के युवाओं को इंट्रेस्ट फ्री लोन दिया वहीं 98.47 करोड़ से बनी स्मार्ट पैथोलॉजी एवं डायग्नोस्टिक सेंटर, 4 स्पोक सेंटर सहित 200 बेड के अस्पताल का लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने जनसभा में सरकार की योजनाओं का बखान कर यूपी के विकास का ब्यौरा सामने रखा।

म्यूजियम में देखा अंतरिक्ष का नजारा
सीएम ने झांसी में नवनिर्मित आधुनिक झांसी स्पेस म्यूजियम का भी जायजा लिया फिर क्राफ्ट मेला मैदान पहुंच स्टाल देखे। इस दौरान सभा मे उन्होंने कहा कि उत्तम चिकित्सा सुविधाओं तक हर नागरिक की सुगम और सुलभ पहुंच की सुनिश्चितता हमारी शीर्ष प्राथमिकता है।’स्वस्थ उत्तर प्रदेश की संकल्पना की सिद्धि में नया उत्तर प्रदेश सतत गतिशील है। नया उत्तर प्रदेश विज्ञान, अनुसंधान, विकास और नवाचार के नित नए आयाम स्थापित कर रहा है। सनातन परंपरा की ध्वज पताका कैसे वैश्विक मंच पर लहरा रही है। महाकुम्भ-2025, प्रयागराज ने यह साबित किया है

करोड़ों के ऋण पत्र बांटे, बोले- युवाओं के पीछे भागेगी जॉब
उद्यमी बनाने का मतलब आत्मनिर्भर बनाना है। हमारा युवा अब जॉब के पीछे नहीं भागेगा, बल्कि जॉब उसके पीछे भागेगी। हमारा एक-एक युवा 8 से 10 नए युवाओं को अपने यहां काम दे सकता है। आप युवाओं को यह सामर्थ्य ‘सीएम-युवा उद्यमी अभियान’ देने जा रहा है। बिजनेस के लिए इनोवेशन और टेक्नोलॉजी आवश्यक है, आज का समय टेक्नोलॉजी का युग है। मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान’ से जुड़े उद्यमी अपना कारोबार आगे बढ़ाएं, MSME विभाग में अपना रजिस्ट्रेशन कराएं। अगर दुर्भाग्य से कोई आपदा घटित होगी तो सरकार आपको पांच लाख का सुरक्षा बीमा कवर भी देने जा रही है।

पिछली सरकारों ने यूपी को पिछड़ा बनाया हमने ग्रोथ इंजन
पिछली सरकारों ने प्रदेश को पिछड़ा और अव्यवस्थित बना दिया था। आज उत्तर प्रदेश विकास के नए-नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। प्रदेश देश की नंबर दो की अर्थव्यवस्था बनकर भारत के विकास का ब्रेकथ्रू बन रहा है। आज उत्तर प्रदेश, देश का ग्रोथ इंजन बना हुआ है।
मंडियों में किसानों के लिए खुलेगी माता शबरी कैंटीन
हमारी सरकार ने गेहूं का समर्थन मूल्य 2,425 प्रति कुंतल घोषित किया है, इसमें प्रति कुंतल 150 रुपए की वृद्धि की गई है। आने वाले समय में सरकार ने व्यवस्था की है, हर मंडी में ‘माता शबरी’ के नाम पर एक कैंटीन उपलब्ध करवाएंगे। इसमें किसानों के लिए बैठने और चाय व सस्ते भोजन की व्यवस्था रहेगी।
बुंदेलखंड में बनेगा औद्योगिक विकास प्राधिकरण
56,000 एकड़ क्षेत्रफल में ‘बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण’ बन रहा है। सरकार बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे का एक्सटेंशन करेगी। फार्मा पार्क के लिए दो हजार एकड़ भूमि पहले ही ललितपुर में ले ली है, कार्य काफी आगे बढ़ चुका है। ललितपुर में मेडिकल कॉलेज का निर्माण पहले ही हो चुका है। झांसी में सार्वजनिक कार्यक्रमों को करने के लिए एक बेहतरीन कन्वेंशन सेंटर भी उपलब्ध करवाएंगे।






