NationalProjectsUttar Pradesh

सीएम ने युवाओं से कहा-कोई रिश्वत मांगे तो बताएं, वो अपने परिवार का आखिरी सरकारी नौकर होगा

गोंडा, 20 मार्च 2025:

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को गोंडा स्थित मेडिकल कॉलेज में गुरुवार को करप्शन पर जीरो टॉलरेंस का जिक्र करते हुए युवाओं से रूबरू हुए। सीएम ने कहा कि कोई बेईमानी करे तो शिकायत करें हम जांच कर जवाबदेही तय करेंगे और फिर बेईमानी करने वाला वो शख्स अपने परिवार का आखिरी सरकारी नौकरी करने वाला व्यक्ति होगा।

देवीपाटन मंडल के 1423 युवाओं को मिला 55 करोड़ का लोन, स्टार्ट अप की प्रदर्शनी लगी

सीएम गोंडा के मेडिकल कॉलेज के एसी सभागार में जुटे हजारों युवाओं से जोश भरे अंदाज से मुखातिब हुए। समारोह में देवीपाटन मंडल के गोंडा समेत बहराइच, बलरामपुर व श्रावस्ती जिले के 1423 युवाओं को इंट्रेस्ट फ्री लोन के चेक दिए। सीएम ने ओडीओपी से जुड़े शिल्पकारों को टूल किट देकर युवा उद्यमियों के स्टार्टअप प्रदर्शनी का शुभारंभ किया। सीएम ने अपने सम्बोधन में युवाओं को कई सुझाव दिए और आत्मनिर्भर बनने की राह में बाधा पहुंचाने वाले सरकारी तंत्र के किसी भी शख्स पर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही।

भ्रष्टाचार पर कड़े प्रहार की तैयारी में सरकार

सीएम ने कहा कि भ्रष्टाचार के ‘घुन’ को समाप्त करने की आवश्यकता है। सरकार भ्रष्टाचार पर कड़ा प्रहार करने की तैयारी में है। अगर कोई आपसे अनावश्यक रूप में धनराशि की मांग करता है, आप उसकी शिकायत करिए। हम उसकी जांच करके जवाबदेही तय करवा देंगे। जो गलत तरीके से आपसे धनराशि की डिमांड करेगा, उस व्यक्ति के परिवार की वह अंतिम सरकारी नौकरी होगी, फिर उस परिवार का कोई व्यक्ति सरकारी सेवा में नहीं आ पाएगा

सीएम उद्यमी स्कीम के तहत हर जिले में लगेगा तीन दिवसीय मेला

मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान को आगे बढ़ाने के लिए अभी 25, 26, 27 मार्च को तीन दिवसीय मेला हर जनपद में लगने वाला है। युवाओं को इस स्कीम से जोड़ते हुए नए उद्यमी बनाएंगे। जनपद को उद्यमिता के क्षेत्र में आगे बढ़ाएंगे, नए रोजगार का सृजन करेंगे

विकास लेकर आती है कनेक्टिविटी

आज उत्तर प्रदेश तेजी के साथ बढ़ती हुई अर्थव्यवस्था के रूप में देश के अंदर अपने आप को स्थापित कर रहा है। आज उत्तर प्रदेश ‘बीमारू’ नहीं है, अब समृद्ध राज्य है। पहले गोंडा से लखनऊ जाने में साढ़े तीन घण्टे का वक्त लगता था। अब कनेक्टिविटी सुधरी है तो यही समय पौने दो घण्टे का हो गया है। कनेक्टिविटी सरकार की प्राथमिकता है, यह विकास लेकर आती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button