
हरेंद्र दुबे
गोरखपुर, 29 जुलाई 2025:
यूपी के गोरखपुर जिले में गोरखनाथ मन्दिर परिसर में दो दिवसीय प्रदेश स्तरीय सीनियर प्राइज मनी कुश्ती प्रतियोगिता का समापन नागपंचमी पर्व पर रोचक मुकाबलों के साथ हुआ। कुश्ती के विजेताओं को सीएम योगी आदित्यनाथ ने सम्मानित किया। इस मौके पर सीएम ने कहा कि डबल इंजन सरकार की खेल नीति से खेलों के साथ खिलाड़ियों को भी प्रोत्साहन मिला है। यूपी पदक विजेताओं को नौकरीं देने वाला यूपी देश का अग्रणी राज्य है।

तीन वर्गों की कुश्ती में पहलवानों ने दिखाया दमखम
बता दें कि इस प्रतियोगिता में देश भर से नामचीन पहलवान भाग लेने पहुंचे थे। विजेता को एक लाख का इनाम दिए जाने की घोषणा की गई थी। सोमवार को खेल व युवा कल्याण मंत्री गिरीश यादव ने दो पहलवानों का हाथ मिलवाकर प्रतियोगिता का शुभारंभ कराया था। मंगलवार को वीर अभिमन्यु, उत्तर प्रदेश कुमार और उत्तर प्रदेश केशरी वर्ग में रोचक मुकाबले हुए। सीएम योगी आदित्यनाथ ने बतौर खास मेहमान इन मुकाबलों को देखा और विजेताओं को नकद इनाम के साथ गदा भेंट की।
सरकार ने गांव-गांव को दिए अपने खेल मैदान
इस मौके पर सीएम ने कहा कि धर्म के जितने भी साधन हैं वह एक स्वस्थ शरीर से ही संभव हो सकते हैं और स्वस्थ शरीर का मतलब आपकी नियमित दिनचर्या। अनुशासित दिनचर्या एक स्वस्थ शरीर की प्रथम पाठशाला है। अब गांव-गांव में खेल के मैदान, ब्लॉक स्तर पर मिनी स्टेडियम व जनपद स्तर पर स्टेडियम देखने को मिलते हैं। युवक एवं महिला मंगल दल को स्पोर्ट्स किट उपलब्ध करवाई जाती है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में पिछले 11 सालों से खेल और खेल की गतिविधियों भारी परिवर्तन आया है। 2014 में पीएम मोदी ने खेलो इंडिया की घोषणा कर युवाओं और नागरिकों को खेलों की उपादेयता से अवगत कराया। प्रोत्साहन मिलने से 11 वर्षों के दौरान भारतीय खिलाड़ियों ने ओलंपिक, एशियाड, कॉमनवेल्थ गेम्स, एशियाड, वर्ल्ड चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन किया है और इसमें उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों का प्रदर्शन भी उत्कृष्ट रहा है।
सरकार के प्रोत्साहन से खिलाड़ियों ने बढ़ाया मान
सरकार से मिले प्रोत्साहन से प्रदेश के खिलाड़ियों ने ओलंपिक, एशियाड, कॉमनवेल्थ गेम्स, एशियाड, वर्ल्ड चैंपियनशिप और नेशनल गेम्स में मान बढ़ाया है। प्रदेश की खेल नीति के अंतर्गत अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में मेडल लाने वाले खिलाड़ियों को प्रदेश सरकार सरकारी नौकरी की सुविधा दे रही है। खिलाड़ियों सरकारी नौकरी देने के मामले में प्रदेश पहले स्थान पर है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक विजेता, अब तक 500 से अधिक खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी दी गई है। उन्होंने बताया कि पुलिस वर्ल्ड चैंपियनशिप में देश को तीसरा स्थान मिला है और इसमें उत्तर प्रदेश पुलिस के खिलाड़ियों का सर्वश्रेष्ठ योगदान है।
इन्होंने जीते कुश्ती के खास मुकाबले
सीएम ने उत्तर प्रदेश केसरी का खिताब जीतने वाले गौतमबुद्धनगर के जोंटी भाटी को 1.01 लाख रुपये व गदा, उप विजेता बागपत के उत्तम राणा को 51 हजार रुपये, उत्तर प्रदेश कुमार का खिताब जीतने वाले गोरखपुर खेल छात्रावास के सौरभ को 1.01 लाख रुपये व गदा, उप विजेता गोरखपुर के रमन सिंह को 25 हजार, वीर अभिमन्यु का खिताब जीतने वाले गोंडा के मोनू को 51 हजार रुपये व गदा, उप विजेता गोरखपुर के जनार्दन को 25 हजार रुपये का पुरस्कार प्रदान किया। उत्तर प्रदेश केसरी के मुकाबले में तीसरे स्थान पर रहे दो पहलवानों बागपत के मयंक तोमर व एनई रेलवे के वीरेश कुंडू को तथा उत्तर प्रदेश कुमार के मुकाबले में तीसरे स्थान पर रहे दो पहलवानों गोंडा के मोहित और जौनपुर के अमित यादव को 21-21 हजार रुपये का पुरस्कार दिया। जबकि वीर अभिमन्यु के मुकाबले में तीसरे स्थान पर रहे दो पहलवानों स्पोर्ट्स कॉलेज गोरखपुर के अभिषेक यादव व बागपत के सतीश को 11-11 हजार रुपये का पुरस्कार दिया गया।
कार्यक्रम में मौजूद रहे विशिष्ट लोग
इस अवसर पर महापौर डॉ मंगलेश श्रीवास्तव, पिपराइच विधायक महेंद्र पाल सिंह, एमएलसी धर्मेंद्र सिंह, ग्रामीण विधायक विपिन सिंह, रविन्द्र दास महाराज काली बाड़ी मंदिर के महंत, कुश्ती संघ के दिनेश सिंह, कबड्डी संघ अरुणेश शाही, जिलाध्यक्ष हॉकी संघ मनीष सिंह, भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष जनार्दन तिवारी, पन्नेलाल यादव पहलवान, आदित्य सिंह आगू , जय रघुवंशी, क्षेत्रीय खेल अधिकारी आले हैदर उपस्थित रहे। मंच संचालन माधवेन्द्र राज ने किया।
यह भी पढ़ें :
प्रयागराज : सीएम ने विकास के 17 सौ प्रस्तावों को दी मंजूरी, हाईकोर्ट के पास फ्लाईओवर भी बनेगा






