गोरखपुर,13 जनवरी 2025
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर महोत्सव के दौरान एक बार फिर बीजेपी सांसद रवि किशन पर मजाकिया अंदाज में कटाक्ष किया। उन्होंने महाकुंभ में स्नान करने की अपील करते हुए कहा कि लोग माया-मोह में न पड़ें, और रवि किशन की तरह अपनी जमीन के रेट बढ़ाने की बातों में न आएं। योगी ने कहा कि रवि किशन अपनी जमीन के रेट को 20 लाख से बढ़ाकर 20 करोड़ बताने का दावा कर रहे हैं, लेकिन यदि जमीन खरीदनी हो तो केवल 20 लाख से ज्यादा न दें। यह टिप्पणी उन्होंने रवि किशन के बारे में पहले से चली आ रही मजाकिया टिप्पणियों के तहत की।
मुख्यमंत्री ने इससे पहले भी रवि किशन पर मजाक किया था, जैसे कि सितंबर 2024 में गोरखपुर में फ्लोटिंग रेस्टोरेंट के शुभारंभ के दौरान। योगी ने कहा था कि अगर रवि किशन चाहेंगे, तो वह 200-300 लोगों को मुफ्त भोजन करवा सकते हैं। इसके अलावा, उन्होंने रवि किशन के रामगढ़ ताल क्षेत्र में बनाए गए घर की तारीफ की और कहा कि अब यहां लोग आने से नहीं डरते, क्योंकि भोजपुरी स्टार ने इस इलाके में अपना ठिकाना बना लिया है।