
गोरखपुर, 25 फरवरी 2025:
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंचे। उन्होंने गोरखनाथ मंदिर में गुरु गोरखनाथ और अपने गुरु ब्रह्मलीन महंत अवैद्यनाथ का आशीर्वाद लिया। महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर के विभिन्न प्राचीन और प्रसिद्ध शिव मंदिरों में जलाभिषेक करेंगे।
सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम
मुख्यमंत्री के दौरे और महाशिवरात्रि के अवसर पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए गोरखपुर पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए हैं। जिला प्रशासन ने यातायात को सुचारू बनाए रखने के लिए कई प्रमुख सड़कों पर डायवर्जन की व्यवस्था भी की है, जिससे श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने सुरक्षा प्रबंधों की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी प्रमुख शिव मंदिरों पर विशेष सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। भीड़ को नियंत्रित करने और यातायात व्यवस्था को बनाए रखने के लिए विशेष रणनीति अपनाई गई है। इसके अलावा, सुरक्षा के दृष्टिकोण से सीसीटीवी कैमरों और ड्रोन की भी मदद ली जा रही है।
महाशिवरात्रि पर विशेष तैयारियां
महाशिवरात्रि के अवसर पर गोरखपुर के सभी प्रमुख शिव मंदिरों को विशेष रूप से सजाया गया है। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पेयजल, चिकित्सा सेवा और पार्किंग की व्यवस्था भी की गई है।






