
लखनऊ/महाकुंभ नगर, 11 फरवरी 2025:
महाकुंभ मेले में भगदड़ और भीषण ट्रैफिक जाम को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सख्त रुख अपनाया है। सोमवार देर रात उच्च स्तरीय बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उन्होंने एडीजी प्रयागराज और एडीजी ट्रैफिक को कड़ी फटकार लगाते हुए चेतावनी दी।

इसके बाद मंगलवार को प्रयागराज के आला अधिकारी व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के लिए सड़क पर उतरे।
सीएम ने सोमवार को एडीजी प्रयागराज को फटकारते हुए कहा कि मेला क्षेत्र की पूरी व्यवस्था आपके जिम्मे थी, लेकिन भगदड़ के बाद आपने जिम्मेदारी से बचने की कोशिश की। वहीं, एडीजी ट्रैफिक को फटकार लगाते हुए योगी ने कहा कि जब वीकेंड पर दिल्ली-एनसीआर के पिकनिक स्पॉट पर भीड़ होती है, तो आपको अंदेशा नहीं था कि महाकुंभ में शनिवार और रविवार को अधिक भीड़ उमड़ेगी?
भगदड़ में हुई थीं 30 मौतें, दो-तीन दिन से भारी जाम
महाकुंभ में 29 जनवरी को हुई भगदड़ में 30 लोगों की मौत हो गई थी। दो-तीन दिन से मेले की ओर जाने वाले हर मार्ग पर भीषण जाम की स्थिति बनी हुई है। श्रद्धालुओं को खाने-पीने की चीजें तक उपलब्ध नहीं हो पा रही हैं। लोगों को कुछ मिनट की यात्रा को पूरा करने में घंटों लग रहे हैं।
इस महत्वपूर्ण बैठक में मुख्य सचिव मनोज सिंह, डीजीपी प्रशांत कुमार और प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद, ट्रैफिक डीआईजी अजय पाल, मेला क्षेत्र डीआईजी वैभव कृष्ण, मेला अधिकारी विजय किरन आनंद समेत कई वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए।
सीएम योगी ने व्यवस्थाओं में सुधार के दिए कड़े निर्देश
-बिना अनुमति किसी भी वाहन को मेला परिसर में प्रवेश न दिया जाए।
-माघ पूर्णिमा के दौरान बसंत पंचमी जैसी व्यवस्था लागू की जाए।
-ट्रैफिक और क्राउड मैनेजमेंट के नियम सख्ती से लागू किए जाएं।
-बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों के लिए विशेष सुविधाएं सुनिश्चित की जाएं।
-पार्किंग स्थलों का उचित प्रबंधन किया जाए और शटल बसों की संख्या बढ़ाई जाए।
-प्रयागराज से सटे जिलों के प्रशासन को निरंतर समन्वय में रखा जाए।
-रेलवे स्टेशन और बस अड्डों पर अत्यधिक भीड़ न होने दी जाए। इसके लिए मेला स्पेशल ट्रेनें और अतिरिक्त बसें चलाई जाएं।
सीएम की फटकार के बाद व्यवस्था संभालने सड़क पर उतरे अफसर
महाकुंभ में माघी पूर्णिमा के स्नान को देखते व्यवस्थाएं दुरुस्त करने को लेकर सीएम योगी की फटकार के बाद वरिष्ठ अधिकारी मंगलवार को सड़क पर उतरे। प्रयागराज के पुलिस आयुक्त तरुण गाबा, मण्डलायुक्त विजय विश्वास पंत, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अजय पाल शर्मा, पुलिस उपायुक्त यमुनानगर विवेक चन्द्र यादव के साथ अन्य अधिकारी मंगलवार को ट्रैफिक व अन्य व्यवस्थाएं दुरुस्त करते नजर आए।