पटना, 8 नवंबर 2025:
बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा के स्टार प्रचारक एवं यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ एनडीए प्रत्याशियों के पक्ष में ताबड़तोड़ जनसभाएं कर रहे हैं। शनिवार को भी वे बिहार पहुंचे और कई जनसभाएं कीं। उन्होंने पूर्वी चंपारण के मोतिहारी में सभा कर विपक्ष पर तीखे प्रहार किए। उनके भाषण के दौरान खास नजारा देखने को मिला। कुछ समर्थक बुलडोजर लेकर पहुंचे और उसी पर चढ़कर योगी का भाषण सुनते रहे।

योगी ने कहा कि बिहार में निवेश आ रहा है और निवेश की पहली शर्त है सुरक्षा। अगर अपराधी जीतेगा तो निवेशक और नौजवान दोनों पलायन करेंगे। यूपी में हमने अपराधियों पर बुलडोजर चलाकर माफिया राज खत्म किया है, अब वही बुलडोजर बिहार की ओर मुड़ने वाला है।
उन्होंने विपक्षी इंडिया गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि जो भारत की सुरक्षा में सेंध लगाने की कोशिश करेगा, समझ लीजिए यमराज ने उसके लिए बुलावा भेज दिया है। देश की सुरक्षा की गारंटी सिर्फ एनडीए की सरकार दे सकती है।
मोतिहारी में भाजपा प्रत्याशी प्रमोद कुमार के समर्थन में आयोजित सभा में योगी ने बिहार की धरती को नमन करते हुए कहा कि यह वही पावन धरा है, जिसने मां जानकी को शरण दी और यहीं से मोहनदास करमचंद गांधी महात्मा गांधी बने। ऐसी पवित्र भूमि को कोटि-कोटि प्रणाम।
योगी ने दावा किया कि पहले चरण के मतदान के बाद यह साफ हो गया है कि बिहार की जनता अब लालटेन की धुंधली रोशनी नहीं, बल्कि मोदी और नीतीश के नेतृत्व में एलईडी की जगमगाहट चाहती है। उन्होंने कहा कि 14 नवंबर को एक बार फिर एनडीए की सरकार बनना तय है, उसका शंखनाद अब पूरे बिहार में गूंज रहा है।
इसके बाद योगी ने पूर्वी चंपारण के पिपरा विधानसभा क्षेत्र में जदयू प्रत्याशी रामविलास कामत के समर्थन में सभा की। अंतिम सभा गया जिले की अतरी विधानसभा में निर्धारित थी।






