
लखनऊ,14 जनवरी 2025:
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मकर संक्रांति के पावन पर्व पर प्रदेशवासियों, संत समाज व आम जनमानस को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि मकर संक्रांति भारत की सनातन परंपरा का एक अत्यंत पावन पर्व है, जो सूर्यदेव को समर्पित है। यह पर्व पूरे देश में श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया जाता है। पूरब में बिहू, पंजाब में लोहड़ी, बंगाल व महाराष्ट्र में तिलुआ संक्रांति और उत्तर भारत में इसे खिचड़ी संक्रांति के रूप में मनाया जाता है।
सीएम योगी ने कहा कि सनातन धर्म की परंपराओं ने संतों के माध्यम से समाज को एकजुट करने का कार्य किया है। गोरखनाथ मंदिर में लाखों श्रद्धालु गुरू गोरखनाथ को खिचड़ी चढ़ाकर अपनी आस्था व्यक्त कर रहे हैं। इसी के साथ प्रयागराज में इस सदी के पहले महाकुंभ का प्रथम स्नान जारी है, जहां श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा है। उन्होंने बताया कि कल लगभग डेढ़ करोड़ श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई, और आज तड़के 3 बजे से लाखों की संख्या में लोग संगम में स्नान कर रहे हैं।
सीएम योगी ने कहा कि देश-विदेश के श्रद्धालु भी इस पावन महाकुंभ में सम्मिलित हो रहे हैं। प्रदेशभर में श्रद्धालु नदियों और तालाबों में स्नान-दान कर पुण्य अर्जित कर रहे हैं। उन्होंने पर्व की पवित्रता बनाए रखने का आह्वान करते हुए कहा कि मंदिर और तीर्थ स्थलों की स्वच्छता अत्यंत आवश्यक है। श्रद्धालुओं से प्लास्टिक का उपयोग न करने की अपील करते हुए उन्होंने कहा कि शासन-प्रशासन और स्वयंसेवी संगठनों के सहयोग से यह महापर्व दिव्यता और भव्यता के साथ संपन्न हो रहा है।
सीएम योगी ने पुनः सभी को मकर संक्रांति की मंगलकामनाएं दीं।






