National

CM योगी का जनता दर्शन: गरीबों के लिए आवास और इलाज का संबल

गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर में मुख्यमंत्री ने खुद फरियादियों तक पहुंचकर सुनीं शिकायतें, बोले... धन के अभाव में नहीं रुकेगा किसी का इलाज

​गोरखपुर, 10 नवंबर 2025:

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर प्रवास के दौरान सोमवार सुबह गोरखनाथ मंदिर में आयोजित ‘जनता दर्शन’ में करीब 200 लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं और समाधान का आश्वासन दिया। इस दौरान लोगों को भरोसा दिलाया कि सरकार हर जरूरतमंद और पात्र व्यक्ति को कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने और उनकी समस्याओं का प्रभावी ढंग से निस्तारण करने के लिए प्रतिबद्ध है।

​महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन के सभागार में आयोजित जनता दर्शन में मुख्यमंत्री स्वयं लोगों तक पहुंचे। उन्होंने एक-एक कर सभी की शिकायतों को ध्यान से सुना। उनके प्रार्थना पत्र लिए और मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी समस्याओं का निस्तारण समयबद्ध, निष्पक्ष और संतुष्टिपरक होना चाहिए।

WhatsApp Image 2025-11-10 at 12.30.49 PM
CM Yogi’s Janata Darshan

​जनता दर्शन के दौरान मुख्यमंत्री ने एक वृद्ध महिला की शिकायत पर तुरंत अधिकारियों को सरकारी योजना के तहत आवास दिलाने का निर्देश दिया। एक अन्य महिला ने बेटी की शादी के लिए आर्थिक मदद मांगी, जिस पर सीएम ने अधिकारियों को विवाह अनुदान योजना का लाभ दिलाने के लिए निर्देशित किया। गंभीर बीमारियों से पीड़ित कई लोग आर्थिक सहायता की गुहार लेकर आए थे। सीएम ने उन्हें भरोसा दिया कि धन के अभाव में किसी का इलाज नहीं रुकेगा। उन्होंने अधिकारियों को इलाज का एस्टीमेट बनवाकर उपलब्ध कराने को कहा जिससे सरकार तुरंत धन मुहैया करा सके।

​जमीन पर कब्जा किए जाने से संबंधित शिकायतों पर सीएम योगी ने पुलिस अधिकारियों को कठोर कार्रवाई करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि यदि कोई दबंग जबरन किसी की जमीन कब्जा कर रहा हो तो उसे बख्शा न जाए।

योगी ने लोगों को आश्वस्त किया कि किसी को भी घबराने की आवश्यकता नहीं है। सरकार हर समस्या का समाधान करने के लिए संकल्पित है। जनता दर्शन में अपने परिजनों के साथ आए बच्चों को सीएम योगी ने दुलराया और आशीर्वाद दिया। उन्होंने बच्चों चॉकलेट भी दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button