Bihar

मुजफ्फरपुर जंक्शन पर 12 करोड़ की कोकीन जब्त, कोच अटेंडेंट अरेस्ट

मुजफ्फरपुर,14 अक्टूबर 2024

बिहार के मुजफ्फरपुर जंक्शन पर रेल पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. यहां मौर्य एक्सप्रेस ट्रेन के कोच से 1.48 किलोग्राम कोकीन और चार पीस टेट्रा पैक विदेशी शराब को जब्त किया है. इस मामले में ट्रेन के ए-वन कोच के अटेंडेंट धनंजय कुमार को जीआरपी ने मुजफ्फरपुर जंक्शन पर गिरफ्तार किया है. मौके से जीआरपी ने एक मोबाइल और कोच अटेंडेंट का आईकार्ड भी जब्त किया है.

जीआरपी थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने इस मामले में एफआईआर दर्ज की है. पुलिस ने पूछताछ के बाद कोच अटेंडेंट को सोनपुर स्थित रेल कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. आरोपी धनंजय आरा के तरारी थाना क्षेत्र के बरसी धनगांव का रहनेवाला है.

क्या बोले अधिकारी?जीआरपी थानेदार रंजीत कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि मौर्य एक्सप्रेस से एक व्यक्ति कोकीन लेकर जा रहा है. एक टीम गठित कर ट्रेन के कोच की तलाशी ली गई. वहां से 1.48 kg कोकीन की जब्त की गई. पूछताछ में पता चला कि धनंजय कोकीन ओडिशा से लेकर चला था. यूपी के देवरिया सदर स्टेशन पर किसी व्यक्ति को इसे देना था. पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है.

कोच अटेंडेंट अरेस्ट

मुजफ्फरपुर जंक्शन पर पहली बार इतनी मात्रा में कोकिन को जब्त किया गया है. बताया जाता है कि कोकीन की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 12 करोड़ रुपए से अधिक है. पूछताछ में कोच अटेंडेंट धनंजय कुमार ने रेल पुलिस को बताया कि वह करीब तीन साल से मौर्य एक्सप्रेस में कोच अटेंडेंट नौकरी कर रहा है.

आरोपी ने पुलिस को बताया

धनंजय ने बताया कि उसे एक युवक ने ओडिशा के झाड़सागुडा स्टेशन पर पैकेट में सफेद रंग जैसा एक सामान दिया. इसके बदले उसे मोटी रकम भी दी. उसने कहा कि उसे छपरा-गोरखपुर रेलखंड के देवरिया सदर स्टेशन पर एक व्यक्ति को यह माल सौंपना है. हालांकि, उसके बारे में झाड़सागुडा वाले युवक ने विशेष कुछ नहीं बताया. एक कोड वर्ड दिया, जिससे उसकी वह आसानी से पहचान कर लेता. धनंजय ने कोकीन को यात्रियों को देने वाले कंबल छिपा कर रख दिया, ताकि कोई उसे देख नहीं सके. कंबल में कोकीन छिपाने के बाद निश्चिंत हो गया कि अब कोई शक नहीं करेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button