पटना,3 जनवरी 2025
पूर्णिया के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव के समर्थन में बिहार के विभिन्न जिलों में 70वीं BPSC परीक्षा को रद्द करने और पटना में प्रदर्शनकारियों पर पुलिस कार्रवाई के खिलाफ चक्का जाम किया गया। अररिया, कटिहार, औरंगाबाद, और पटना में युवा शक्ति के कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर उतरकर परीक्षा को दोबारा कराने, पेपर लीक की जांच और पुलिस लाठीचार्ज के खिलाफ विरोध जताया। अररिया में प्रदर्शनकारी फारबिसगंज में NH 27 पर जाम लगाकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और BPSC अध्यक्ष के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे, जबकि कटिहार में यातायात पूरी तरह से ठप हो गया।
कटिहार के कोढ़ा में प्रदर्शनकारी 70वीं BPSC परीक्षा की पुनर्परीक्षा की मांग को लेकर NH 31 और 81 पर चक्का जाम किए थे, जिससे घंटों यातायात प्रभावित हुआ। पुलिस ने एक घंटे बाद जाम खुलवाया। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि सरकार को छात्रों के भविष्य का ध्यान रखते हुए परीक्षा फिर से करानी चाहिए। सांसद के प्रतिनिधि वकील दास ने चेतावनी दी कि यदि परीक्षा नहीं हुई, तो 2025 में और बड़ा आंदोलन होगा।
औरंगाबाद में भी पप्पू यादव के समर्थकों ने NH-19 पर जाम किया और 70वीं BPSC परीक्षा की पुनर्परीक्षा की मांग की। सांसद पप्पू यादव के आह्वान पर राज्यभर में यह प्रदर्शन हुआ, जिसमें छात्र-युवा शक्ति के कार्यकर्ताओं ने सड़क पर बैठकर अपनी मांगों का समर्थन किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया, लेकिन प्रदर्शनकारियों ने अपने आंदोलन को जारी रखने का संकल्प लिया।