पटना, 05 नवंबर, 2024
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव मंगलवार को दुल्हिन बाजार स्थित उलार के सूर्य मंदिर पहुंचे। उनके साथ उनकी बेटी सह पाटलिपुत्र सांसद मीसा भारती भी थी। इस मौके पर मीसा भारती ने कहा कि ये बिहार का सबसे बड़ा पर्व है। उलार पहुंचने के बाद लालू प्रसाद यादव सबसे पहले मीसा भारती के मंदिर पहुंचे जहां उन्होंने विधिवत पूजा अर्चना की। उलार मंदिर के महंत अवध बिहारी दास ने लालू प्रसाद यादव और मीसा भारती को अंग वस्त्र माला पहनाकर सम्मानित किया और प्रसाद दिया। इसके बाद लालू प्रसाद यादव और मीसा भारती ने छठ पूजा की तैयारी को लेकर तालाब और मंदिर परिसर का भी जायजा लिया।
निरीक्षण के बाद राजद सांसद मीसा भारती मीडिया से बात करते हुए कहा कि पटना का यह काफी प्राचीन मंदिर है। ऐसे में आज से लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा की शुरुआत हो चुकी है। इसलिए उलार गांव के उलार सूर्य मंदिर पहुंचे थे। पहले से कोई प्लान नहीं था लेकिन लालू जी के साथ मंदिर पहुंची हूं। मीसा ने कहा कि मंदिर पहुंचकर उन्होंने पूजा अर्चना किया और बिहार वासियों के लिए कामना भी की। इसके अलावा उन्होंने महापर्व छठ पूजा की तैयारी को लेकर संबंधित अधिकारियों के साथ जायजा भी लिया।
मीसा भारती ने यह भी कहा कि धर्म से जुड़ा मामला है। इस पर कोई टिप्पणी नहीं करूंगी लेकिन कोई भी सरकार हो, छठ पूजा की तैयारी में कुछ ना कुछ कमी हो जाती है। फिलहाल अब तक छठ पूजा की तैयारी काफी अच्छी चल रही है। इस मंदिर में बिहार और आसपास के राज्यों से भी छठ पूजा करने लोग पहुंचते हैं। काफी प्राचीन मंदिर है।