National

वैभव सूर्यवंशी पर टिप्पणी करना पड़ा महंगा, पाकिस्तानी क्रिकेटर को कोच ने दिया करारा जवाब

नई दिल्ली | 21 अप्रैल 2025

आईपीएल 2025 में धमाकेदार एंट्री करने वाले 14 वर्षीय बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी को लेकर पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज जुनैद खान की आलोचना पर अब उनके कोच मनीष ओझा का कड़ा रिएक्शन सामने आया है। उन्होंने TV9 भारतवर्ष से खास बातचीत में पाकिस्तानी क्रिकेटर की बातों को “बेवजह की बकवास” करार देते हुए करारा जवाब दिया।

दरअसल, जुनैद खान ने वैभव की उम्र और क्षमता पर सवाल उठाते हुए तंज कसते हुए कहा था कि “क्या 13 साल का बच्चा लंबे छक्के लगा सकता है?” इस बयान के बाद से सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई थी। अब वैभव के कोच ने न सिर्फ वैभव का बचाव किया, बल्कि पाकिस्तान क्रिकेट को भी जमकर आड़े हाथों लिया।

मनीष ओझा ने कहा, “पाकिस्तान के लोगों के पास फालतू बातें करने के लिए बहुत समय है। जहां तक उम्र का सवाल है, BCCI ने खुद वैभव का मेडिकल और तमाम टेस्ट कराकर ही उसे मौका दिया है। जुनैद खान क्या सोचते हैं, उसका कोई मतलब नहीं है। वैभव ने अपने पहले ही मैच में शानदार 34 रन बनाकर जवाब दे दिया।”

उन्होंने आगे कहा, “धरती पर IPL से बड़ी कोई लीग नहीं है। हमारा बच्चा उस लीग में खेल रहा है, और पाकिस्तानी खिलाड़ी सिर्फ उसमें खेलने के लिए तरसते हैं। पाकिस्तान में टैलेंट की कमी नहीं है, लेकिन वहां की आंतरिक राजनीति और क्रिकेट बोर्ड की नाकामी से वह उभर नहीं पाता।”

वैभव सूर्यवंशी ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ अपने पहले मैच की पहली गेंद पर ही छक्का जड़कर तहलका मचा दिया था। राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें मेगा ऑक्शन में 1.10 करोड़ रुपये में खरीदा था, और तब से ही वह सुर्खियों में हैं।

वैभव की यह सफलता भारतीय क्रिकेट के भविष्य की उम्मीदें और भी मजबूत करती है, वहीं उनके कोच का यह जवाब साबित करता है कि आलोचना का मुंहतोड़ जवाब मैदान में दिया जाता है — और कभी-कभी माइक पर भी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button