Barabanki City

सीएम जनता-दर्शन में हुई थी शिक़ायत… जांच करने पहुंची टीम तो दरोगा पर चढ़ा दी बाइक

जमीन विवाद का था मामला, लेखपाल कानून गो के साथ पुलिस की टीम पहुंची थी गांव, आरोपी पक्ष ने अचानक किया हमला, सीएचसी में कराया गया दरोगा का इलाज, पिता-पुत्र समेत चार पर एफआईआर दर्ज

बाराबंकी, 9 दिसंबर 2025:

जमीन विवाद से जुड़े एक मामले को लेकर मुख्यमंत्री के जनता दर्शन में एक शिकायत पहुंची थी। प्रकरण की जांच करने के लिए पुलिस व राजस्व विभाग की एक टीम गांव पहुंची। इसी दौरान आरोपी पक्ष भड़क गया और चौकी प्रभारी अरुण सिंह पर बाइक चढ़ा दी। इस हमले से वहां भगदड़ मच गई। किसी तरह सिपाहियों ने बाइक सवार युवकों पर काबू पाया। दरोगा ने पिता पुत्र समेत चार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।

cbc67e85-4b91-40bf-8e90-b5d93526c4ff
UP-Janata-Darshan-Inquiry-Clash

घटना मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के चौकी पुरवा मजरे पतौंजा गांव में सोमवार शाम को हुई। जानकारी के अनुसार चौकी पुरवा में रहने वाले झल्लू चौहान ने सीएम के जनता दर्शन में शिकायत की थी। घूर-गड्ढा और रास्ते के विवाद की जांच के लिए थाने की छेदा चौकी के प्रभारी दरोगा अरुण सिंह लेखपाल हिमांशु वर्मा, कानूनगो जगतपाल वर्मा और पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे थे। इस दौरान दूसरे पक्ष के रामनरायन और उसके परिजन भी मौजूद थे।

इसी बीच रामनरायन के बेटे अनिल उर्फ नीला, सुनील और गांव के युवक पल्टू (पुत्र खुशीराम) ने अचानक बाइक स्टार्ट की और दरोगा पर चढ़ा दी। इस अप्रत्याशित हरकत से दरोगा को संभलने का मौका तक नहीं मिला वो संतुलन बिगड़ने से गिर पड़ा। इसी बीच हमलावरों ने दोबारा बाइक चढ़ाने की कोशिश की, लेकिन साथ मौजूद पुलिसकर्मियों ने बाइक को किसी तरह रोक लिया और दरोगा को बचाया।

इस घटना में दरोगा को कई जगह चोट आई। उन्हें आनन-फानन सीएचसी ले जाकर इलाज कराया गया। दरोगा ने दर्ज कराई गई एफआईआर में बाइक नंबर (UP41 AU 8805) बताते हुए यह भी आरोप है कि मौके पर मौजूद रामनरायन बार-बार कहता रहा कि ऐसा टक्कर मारना था कि दरोगा मर ही जाए। पुलिस ने रामनरायन व उसके बेटे अनिल व सुनील के साथ पलटू को नामजद किया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button